कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले में एक चर्च पर बीते सोमवार (02 जनवरी, 2022) को वनवासियों ने हमला कर दिया। इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के बाहर एक व्यक्ति भारी-भरकम डंडे से मूर्ति तोड़ रहे हैं। वहीं वीडियो में कुछ लोगों को “मारो-मारो” बोलते हुए भी सुना जा सकता है।
चर्च पर हुए इस हमले के बाद कई तस्वीरें भी सामने आ रहे हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जीसस की मूर्ति जमीन पर पड़ी हुई है, जिसमें कई छेद भी हो रखे हैं। इससे यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि वनवासी समाज के भीतर धर्मान्तरण के विरोध में कितना गुस्सा है।
चर्च हमले का यह मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस बीच पुलिस और वनवासियों के बीच भी खूनी झड़प हुई, जिसमें नारायणपुर के पुलिस अक्षीक्षक भी घायल हो गए। स्थिति अब सामान्य है, हालाँकि घटनास्थल पर पुलिस बल अब भी तैनात है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नारायणपुर जिले के एडका थाना क्षेत्र के गोरा गाँव में बीते शनिवार यानी 31 दिसम्बर, 2022 को धर्मपरिवर्तन को लेकर ईसाई समुदाय और हिन्दू वनवासी समुदाय आपस में भिड़ गए थे।
यह भी पढ़ें: चर्च में बेबी जीसस की मूर्ति से तोड़फोड़, दानपेटी भी चुरा ले गए बदमाश
दोनों समुदाय की इस भिड़ंत में गोरा गाँव के वनवासियों पर ईसाईयों ने हमला कर दिया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। इस मारपीट में दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए थे।
वनवासियों का आरोप है कि ईसाई समुदाय के लोगों ने वनवासी समाज से जुड़े लोगों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया, जो बस्तर में स्थानीय स्तर पर ईसाई मिशनरियों की अवैध गतिविधियों, चर्च और जबरन धर्मान्तरण का विरोध करते हैं।
इस घटना के बाद वनवासी समुदाय ने सोमवार को नारायणपुर बन्द का ऐलान किया था। इस बन्द में बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हुए थे।
यह भी पढ़ें: देहरादून: सचिवालय में चलती रही कानून पर चर्चा, बाहर 60 हिन्दुओं का धर्मांतरण करते मिला पादरी