जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी दुनिया भर में जलेबी की फ़ैक्ट्री और मुहब्बत की दुकान लगाने की बात कर रहे हैं, तब उनकी पार्टी के नेता देश की राजधानी दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी में पकड़े जा रहे हैं। ड्रग्स से जुड़ा ये मामला छोटा-मोटा नहीं है बल्कि, पूरे छप्पन सौ करोड़ की कोकेीन का है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 5,600 करोड़ की कोकीन बरामद की है और इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड, मुख्य आरोपी है कांग्रेस नेता तुषार गोयल। तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है।
तुषार गोयल की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है और डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में तो ये भी खुलासा हुआ है कि मास्टरमाइंड तुषार गोयल के कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी सामने आये हैं।
ये भंडाफोड़ ऐसे हुआ कि तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए दिल्ली पुलिस के पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है।
पुलिस की टीम जब उनके गोदाम में पहुंची तो दंग रह गई। अंदर 23 अलग-अलग कपड़ों के बड़े-बड़े कॉर्टन रखे थे, जिनमें 560 किलोग्राम कोकीन रखी गई थी। बता दें कि ड्रग्स के इसकेस के तार दुबई से भी जुड़े हैं
यह कितनी बड़ी सफलता है इसे इस बात से समझिये कि पूरे भारत में UPA के शासनकाल में यानी 2006-13 के बीच मात्र 768 करोड़ रुपये के ड्रग्स की बरामदी हुई थी। ये वो दौर था, जब मुंबई से लेकर पंजाब ड्रग्स की गिरफ्त में था। जबकि 2014-22 तक NDA सरकार के दौरान 22 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है।
सवाल ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पंजाब की तरह दिल्ली को भी ड्रग्स की लत में डुबाकर बर्बाद करना चाहते हैं?