सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। राहुल संसद भी पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
वहीं समाचार चैनल रिपब्लिक भारत के अनुसार कांग्रेस ने राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री चेहरा भी घोषित कर दिया है। कांग्रेस नेता का कहना है, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में जल्द ही नया राजनीतिक अध्याय शुरू होगा और पीएम मोदी के खिलाफ वही चेहरा हैं।’
ज्ञात हो कि बीते दिनों लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास हो गया है, जिसे सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी। इसके लिए भाजपा ने आज अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। ‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने के बाद राहुल गाँधी को ये खुशखबरी मिली है। राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। अब कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।
लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाली से जुड़ी अधिसूचना को जारी किया है।
क्या खुल गया राहुल गाँधी के लोकसभा चुनाव का रास्ता?
सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल को मिली राहत फौरी है। अदालत ने मामले को रद्द नहीं किया है, बल्कि सिर्फ सजा पर रोक लगाई है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अगर सुप्रीम कोर्ट भी राहुल गाँधी को इस मामले में दो साल की सजा सुनाता है तो राहुल चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे।
अदालत से बरी होने या दो साल से कम साल की सजा मिलने पर ही राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि, कोर्ट से ये फैसला कब तक आएगा सभी को इसका इन्तजार रहेगा। यह भी संभव है है कि अदालत का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद आए। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं।