कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा की शुरुआत के बाद एक ऐसी खबर सामने आई है जहां इसके उद्घाटन करने पहुँची कांग्रेस की विधायक ने उद्घाटन में ही एक दुर्घटना को अंजाम दे दिया। ये मामला जुड़ा है कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक रूपकला से।
दरअसल, कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की विधायक रूपकला ने रविवार को राज्य द्वारा संचालित बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा योजना ‘शक्ति योजना’ के लॉन्च के दौरान KSRTC की एक बस चलाई। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने योजना को हरी झंडी दिखाई।
टीपू सुल्तान अंदर, RSS बाहर? डॉ हेडगेवार की जीवनी पाठ्यक्रम से हटाएगी कर्नाटक सरकार
मौक़े पर विधायक रूपकला ने कथित तौर पर केजीएफ नगर परिषद सदस्य के कहने पर जब बस चलाई तो वो कुछ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर बैठीं। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बस चलाने जैसे ही विधायक रूपकला बैठीं वो आगे चलने के बजाय पीछे की ओर चल पड़ी। इस बार विधायक बिना बस चालक की मदद के ही बस चलाने की कोशिश कर रही थी।
रूपकला ने जैसे ही खुद गियर बदलने की कोशिश की, उनकी बस पीछे की ओर चलने लगी और पीछे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी। बस से जब रूपकला का नियंत्रण छूटा तो हालात संभालने के लिए उन्होंने बस चालकों की मदद की और ड्राइवर ने गियर बदलने में विधायक की मदद की।
बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने ‘शक्ति योजना’ लॉन्च की है। योजना के तहत कथित तौर पर महिलाएं राज्य सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व ‘5 गारंटियों’ की घोषणा की थी और यह उन्हीं में से एक बताई जा रही है।