फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अपील की गई है कि नूँह हिंसा मामले पर उनके साथ बलप्रयोग ना किया जाए। साथ ही मामले की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी से करवाई जाए। बता दें कि इस मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई 14 सितंबर, 2023 को होगी।
बता दें कि हरियाणा पुलिस द्वारा मामन खान को 2 बार नोटिस भेज कर जांच में शामिल होने को कहा गया लेकिन वे एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुए।
नूँह हरियाणा का एक मुस्लिम बहुल जिला है। पिछले महीने हिंदुओं के एक जुलूस पर योजनाबद्ध तरीक़े से मुस्लिम भीड़ ने हमला किया। हमले के दौरान कुछ दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी गई थी जिसके परिणामस्वरूप हिंसा बढ़ गई और जिले के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी।
कथित तौर पर गोरक्षा को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त था। जुलूस से कुछ ही दिन पहले एक गोरक्षक की तथाकथित तौर पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मुस्लिम समाज के स्थानीय नागरिक नाराज हो गए थे जिसके कारण कथित तौर पर योजना बनाकर जुलूस पर हमला किया गया था।
यह भी पढ़ें: नूंह दंगा: गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की भूमिका की ओर किया इशारा, MLA मम्मन खान का नाम आया सामने