द केरल स्टोरी एवं बजरंग दल को लेकर चल रहे विवादों के बीच झारखंड में कॉन्ग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भड़काऊ बयान दिया है। अंसारी ने द केरल स्टोरी दिखाने पर सिनेमाघर में तोड़फोड़ की बात की तो साथ ही बजरंग दल के सदस्यों को हत्यारा कह कर दल पर बैन लगाने की भी बात की।
अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह सब बाहरी लोग है। जिस दिन हम लोग बाहर निकलेंगे उस दिन दिखा देंगे। बजरंग दल पर झारखंड में भी बैन लगना चाहिए। सब हत्यारा एवं गुंडा लोग है। बजरंग दल ने हमारे अंसारी भाई की जान ले ली। ऐसे ही छोड़ देंगे क्या? ये लोग क्या दिखाना चाहते हैं। ये देश हमारा है किसी के बाप की जागीर नहीं। अगर मैं मंत्री होता तो इसपर बैन लगा चुका होता। मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूँ कि इसे राज्य में बैन किया जाए।”
वहीं द केरल स्टोरी पर भी बात करते हुए अंसारी ने धमकी देते हुए कहा कि “जिस सिनेमाघर में यह फिल्म दिखाई जाएगी, वहां पर हम तोड़फोड़ मचा देंगे। सिनेमाघर के मालिक पर भी केस किया जाएगा। ये फिल्म फ्लॉप है।” कॉन्ग्रेस विधायक का कहना है कि फिल्म जनता को मूर्ख बनाकर, जनता में नफरत का बीज बोना चाहती है। निर्देशक यही चाहता है कि माल आ जाए। उन्होंने कहा कि ये कौन डायरेक्टर है, कहाँ का डायरेक्टर है, कैसे फिल्म बना दिया?
यह भी पढ़ें: बजरंग दल पर प्रतिबंध: कॉन्ग्रेस का स्वप्न है या लक्ष्य
वहीं कॉन्ग्रेस विधायक के बयान पर झारखंड़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें तत्काल जेल या रांची के पागलखाने भिजवाने की आवश्यकता है। संविधान एवं कानून की शपथ लेने वाले कॉन्ग्रेस विधायक हिंसा की बात कर रहे हैं। उनके बयान से राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी। असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ को अंजाम दिया जा सकता है। हिंसा और विवादास्पद बयान देकर समाज को भड़काने का काम करने वाले विधायक की सदस्यता रद्द कर उन्हें जेल भिजवा देना चाहिए।
बता दें कि इरफान अंसारी अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। राजधानी रांची में जून में नमाज के बाद हुई हिंसा में मारे गए उपद्रवियों का समर्थन करते हुए उन्होंने उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही थी। वहीं इससे पहले वर्ष, 2022 में जामताड़ में बन रही सड़को के लिए कहा था कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के गालों जैसी चिकनी सड़क बनेगी।
यह भी पढ़ें: केरल का ‘विकास मॉडल’ चुनाव लड़ने लायक मुद्दा नहीं रहा क्या?