विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को बने हुए अभी कुछ दिन ही बीते हैं कि इस गठबंधन में दरार की खबरें सामने आने लगी है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित इस गठबंधन बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के विरोध में मुखर हैं।
शनिवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव दिल्ली दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ का जायजा लिया। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि वह राव को ”अरविंद केजरीवाल के शासन का सच” दिखा सकते थे।
दीक्षित ने ट्वीट किया, ”काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव। हम आपको अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते।”
हालाँकि, राव ने भी अपने दौरे के बाद मोहल्ला क्लीनिक को लेकर निराशा ही जताई थी। वहीं, आज संदीप दीक्षित ने इस पर प्रतिक्रिया जारी की है।
उन्होंने एएनआई से अपनी बातचीत में बताया, “मुझे निराशा होती है अपने कांग्रेस के मंत्रियों से जब वे बाहर से दिल्ली आते हैं तो इस आदमी की (अरविन्द केजरीवाल)काचौंध में कूद जाते हैं, अरे हम लोगों से भी कुछ पूछ लो हम भी कांग्रेस के ही हैं, कांग्रेस में अपने व्यक्ति से बात करने से ज्यादा किसी दूसरे पर अधिक भरोसा होता है, दिल्ली कभी बेहतरीन उदाहरण हुआ करता था आज भी बेहतरीन उदाहरण है लेकिन यह उदाहरण ऐसा कि किसी को अनुसरण नहीं करना चाहिए।”
वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन में आम आदमी पार्टी की भूमिका पर भी उन्होंने तंज कसा है। वे कहते हैं, “जिस जंगल में शेर और हाथी रहते हैं, वहां गीदड़ भी मौजूद होते हैं…मैं आम आदमी पार्टी की तुलना गीदड़ से भी नहीं करूंगा क्योंकि उनमें भी कुछ गुण होते हैं।”
इसके बाद दीक्षित ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चिंता जताई है और कहा, “आम आदमी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ रही है, मध्यप्रदेश में भाजपा पर हमला न करके आप कांग्रेस एवं कमलनाथ जी पर हमला कर रही है। हरियाणा में भी ऐसा ही दिख रहा है, तो फिर यह कैसा गठबंधन है?”