चारा घोटाले में स्वास्थ्य के आधार पर बेल पर बाहर और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के कंकड़बाग़ में स्थित एक पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। उनके इस कदम की अब आलोचना हो रही है, लेकिन तेज प्रताप यादव इसके जवाब में यही कहते सुने जा रहे हैं कि ‘कोकोनट पार्क ही इसका पुराना नाम था’।
तेज प्रताप यादव ने 21 अगस्त को पटना के कई पार्कों का उद्घाटन किया, इस दौरान इस पार्क का भी उद्घाटन होना था। हालाँकि अब पूरे विवाद के पश्चात इसके उद्घाटन को स्थगित कर दिया गया है। इस पार्क का नाम वर्ष 2018 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया था। इस दौरान यहाँ पर उनकी मूर्ति भी स्थापित की गई थी।
इससे पहले यह पार्क कोकोनट नाम से ही जाना जाता था और यह नगर निगम के अधिकार में था लेकिन बाद में इसे राज्य वन विभाग को दे दिया गया जिसने इन पार्कों पर फिर से कुछ काम करवाया है जिनका तेज प्रताप यादव ने उद्घाटन किया। सौन्दर्यीकरण के बाद इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से बदल दिया गया है।
इसको लेकर बिहार भाजपा के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। बिहार से आने वाले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा “आरजेडी-जेडीयू सरकार द्वारा पटना के कंकड़बाग़ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रखना दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक है। यह पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान है। यह भारतरत्न का अपमान है।”
वहीं भाजपा नेता अजय आलोक ने लिखा, “भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से पार्क था पटना में – आज उसका नाम बदल कर कोकोनट पार्क कर दिया गया बिहार सरकार के द्वारा – अभी दो दिन पहले अटल जी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गये थे सीएम – बीजेपी से भाव नहीं मिला तो अटल नाम पर ही नारियल चढ़ा दिया । छिछोरेपन की हद्द हैं।“
तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले में अपने निर्णय का बचाव करते हुए यह कहा है कि इसका नाम कागजों में कोकोनट पार्क है लेकिन भाजपा वालों ने इसे अटल पार्क बताया है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का वो भरोसा, जिसे हर कोई तोड़े ही जाता है