केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार (12 मार्च, 2023) को हैदराबाद में CISF के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम पर अमित शाह ने राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) में बैफल रेंज ‘अर्जुन’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने CISF की परेड का निरीक्षण किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
अमित शाह ने नक्सल और आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान कई CISF कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। आज CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था में CISF के योगदान को लेकर कहा, “देश की आर्थिक प्रगति में CISF का बहुत अहम योगदान है क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। CISF ने 53 सालों में CISF की स्थापना के सभी उद्देश्यों को पूरा किया है।”
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “PM मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है। अगर इस लक्ष्य को पूरा करना है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेल लाइन, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को CISF पार करेगी।”
यह भी पढ़ें: 26/11: साल और सरकारें बदलीं, आंतरिक सुरक्षा में कितना बदलाव आया?
PM मोदी ने ट्टीट कर दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च, 2023 को CISF के स्थापना दिवस पर CISF कर्मियों को शुभकामनाएं दी थी। PM नरेन्द्र मोदी ने भी भारत के सुरक्षा तंत्र में CISF की भूमिका पर जोर दिया था।
दिल्ली से बाहर होती परेड
पिछले कुछ वर्षों से पैरामिलिट्री फोर्सेज अपना स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर मना रही हैं। यह पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर के बाहर CISF की स्थापना दिवस परेड हुई है।
बता दें कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भी अपना स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मनाने जा रही है। यह वही जिला है जो नक्सलियों का दबदबा रहा था और सैकड़ों CRPF जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे।
यह भी पढे़ं: नक्सल मुक्त हुआ बिहार, LWE आतंकियों का 30 साल पुराना अड्डा बूढ़ा पहाड़ भी ‘समतल’: CRPF