चीन के पेकिंग विश्वविद्यालय की ओर से किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि चीन में 11 जनवरी, 2023 तक करीब 90 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की करीब 64% आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार चीन के गांसु प्रान्त में 91% के आँकड़े के साथ सबसे अधिक कोरोना संक्रमित नागरिक है। वहीं, युन्नान 84% किन्हाई 80% संक्रमितों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इससे पहले चीन के एक महामारी वैज्ञानिक ने चेतावनी दी थी कि वर्ष की शुरूआत के साथ ही देश में कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के प्रमुख जेंग गुआंग के अनुसार अगले 2 से 3 माह तक कोविड लहर अपनी शीर्ष पर रह सकती है। बता दें कि जीरो-कोविड नीति का त्याग करने के बाद से चीन ने कोरोना के दैनिक आँकड़े सार्वजनिक करने बंद कर दिए हैं।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के बड़े शहरों के अस्पताल संक्रमित रोगियों से अटे पड़े हैं। देश भर में कोविड रोगियों की भीड़ होने के कारण जेंग गुआंग ने ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है जहाँ स्वास्थ्य सुविधआएं आसानी से उपलब्ध नहीं है। जेंग का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग नागरिक इलाज के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं, चीन का हेनान प्रांत इकलौता क्षेत्र है जिसके आँकड़े उपलब्ध करवाए गए हैं। महीने की शुरुआत में एक चीनी अधिकारी ने बताया था कि शहरी और ग्रामीण दोनों जगह करीब 90 प्रतिशत आबादी कोरोना से प्रभावित है। इस दौरान अन्य अधिकारियों का दावा सामने आया है कि क्षेत्र में कोरोना की लहर खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- WHO ने चीन में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जताई चिंता
हालाँकि, चीन में स्थिति और भी नाजुक होने की उम्मीद है। दरअसल, चीन में 21 जनवरी से चंद्र नव वर्ष के अवकाश पर बड़ी संख्या में लोग प्रवास करते हैं और गाँवों में अपने घरों को जाते हैं। ऐसे में इस वर्ष भी लाखों लोगों के प्रवास का अंदेशा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये स्थिति चिंताजनक हो सकती है।
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से कोरोना से संबंधित सटीके आँकड़े उपलब्ध कराने की अपील की थी ताकि अंतरराष्ट्रीय वर्ग उसके अनुरूप तैयारी कर सके एवं WHO चीन की वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद कर सके।