सदियों से उनकी अपनी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला को देखने की करोड़ों हिंदुओं की प्रतीक्षा अब पूरी होने जा रही है। राम मंदिर निर्माण के इस कार्य के पूर्ण होने के लिए श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा और अंदाज़ में भगवान राम के प्रति अपना प्यार साझा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में गुजरात के सूरत में एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ने दिवाली के उपहार के रूप में अयोध्या के राम मंदिर का एक मॉडल बनाया है।
हंस आर्ट ग्रुप के मेंबर परेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था पक्षियों के लिए घर बनाती है उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाती है और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए घड़े वितरित करती है।
परेश आगे बताते हैं कि; पीएम मोदी ने राम मंदिर के सपने को साकार किया है इसलिए इस वर्ष उनकी संस्था दीपावली में उपहार में देने के लिए राम मंदिर के मॉडल का निर्माण कर रही है।
परेश के अनुसार उन्हें अभी से राम मंदिर के मॉडल के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। अभी तक ऑर्गेनाइजेशन के पास 300-400 राम मंदिर मॉडल के ऑर्डर हैं। यानी दिवाली के ख़ास मौके पर देशवासियों को उपहार मिलने वाला है।
लेकिन ये पहली बार नहीं जब राम मंदिर का मॉडल बनाया जा रहा है इससे पहले भी सूरत के एक ज्वैलर ने चार महीनों के भीतर चांदी से राम मंदिर का मॉडल बनाया था। दीपावली के उपहार के रूप में चांदी से बना राम मंदिर का मॉडल भगवान राम के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है।
वहीं राम मंदिर के निर्माण कार्य का 70 फीसदी कार्य भी पूरा हो गया है। जिसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा हाल ही में दी गई। न्यास द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य से जुड़े वीडियो श्रद्धालुओं तक साझा किए जाते रहे हैं।
आपको बता दें, 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी और केवल 4 वर्षों के भीतर ही राम मंदिर अयोध्या में बन कर तैयार होने जा रहा है जो 2024 तक पूर्ण भी हो जाएगा।
यह भी पढ़े : राम मंदिर में दक्षिण भारत के गोपुरम की चर्चा