सीबीआई ने सोमवार (29 मई 2023) को ब्रिटेन की लग्जरी कार और विमान तथा उसके इंजन बनाने वाली कम्पनी रोल्स रॉयस, के प्रबंध निदेशक टिम जोंस और सुधीर चौधरी, भानू चौधरी समेत अज्ञात सरकारी अधिकारियों तथा व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला भारतीय वायु सेना के लिए रोल्स रॉयस द्वारा बनाए जाने वाले ट्रेनर विमान हॉक की खरीद से जुड़ा हुआ है।
दर्ज किए गए मामले में भारत सरकार से धोखाधड़ी की बात की गई है।
मामले में कहा गया है कि सरकार में उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग किया और 24 हॉक-115 एडवांस जेट ट्रेनर 734 मिलियन पाउंड की कीमत में खरीदने कि मंजूरी दी, इसके अतिरिक्त 42 ऐसे ही विमानों का हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्माण लाइसेंस के अंतर्गत किया जाना था।
इस निर्माण के लिए जरूरी कल पुर्जों को खरीदने के लिए 308.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर रोल्स रॉयस को दिए गए। इसके अतिरिक्त 7.5 मिलियन डॉलर कम्पनी को लाइसेंस का शुल्क दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में गड़बड़ी और रिश्वत के लेनदेन के आरोप हैं।
यह रिश्वत कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बिचौलियों को दी गई। इन विमानों का सौदा वर्ष 2010 में हुआ था और वर्ष 2010 में विमानों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया था।
सुधीर चौधरी लंदन में रहता है और हथियारों का दलाल है। उसका नाम पहले भी हथियारों की सौदेबाजी में आता रहा है। वर्ष 2016 में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोल्स रॉयस ने हॉक विमानों के सौदे को पाने के लिए सुधीर चौधरी को रिश्वत दी। यह विमान BAE सिस्टम्स बनाती है जबकि इनके इंजन रोल्स रॉयस द्वारा बनाए जाते हैं।
सुधीर चौधरी पर भारत और ब्रिटेन दोनों जगह जांच हुई है। कहा गया था कि रोल्स रॉयस ने चौधरी को 10 मिलियन पाउंड रिश्वत के रूप में दिए थे। कहा जाता है कि सुधीर चौधरी के एक रिश्तेदार बीके कपूर हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के चेयरमैन थे और उसने इन संबंधों का फयादा उठाया।
सुधीर चौधरी वर्ष 2006 में दिल्ली से लंदन चला गया था। सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में चौधरी के पुत्र भानु चौधरी को भी आरोपी बनाया गया है। भानु से ही जुड़े खातों में लेनदेन की बात की गई है। सौदे में जिन हॉक ट्रेनर विमानों की बात की गई है, भारतीय वायु सेना और नौसेना इनका उपयोग अपने पायलटो के प्रशिक्षण के लिए करती हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों सेनाओं के पास वर्तमान में कुल 119 हॉक विमान हैं।
यह भी पढ़ें: एयरो इंडिया शो में HAL ने कराई ‘मारुत’ के उत्तराधिकारी के रूप में ‘गदाधारी हनुमान’ की एंट्री