केन्द्रीय जाँच एजेन्सी (CBI) ने आज शनिवार यानी 14 जनवरी, 2022 को AAP नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर एक बार फिर से छापा मारा है।
समाचार एजेन्सी पीटीआई के मुताबिक आबकारी नीति से जुड़े मामले में सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय स्थित मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर छापा मारा।
मनीष सिसोदिया ने भी इस छापेमारी की जानकारी अपने ट्टिटर अकाउंट पर दी है। मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय जाँच एजेन्सी को लेकर कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ़्तर पहुँची है। उनका स्वागत है।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार की ओर संकेत कर तंज कसते हुए कहा है कि इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ ना कुछ मिला है, ना मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।
AAP का PM मोदी पर निशाना
मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि फ़िर एक बार मोदी जी की CBI मनीष सिसोदिया जी के दफ़्तर पहुँची। लेकिन इन्होंने अब तक ये नहीं बताया कि पिछली Raid में क्या मिला था? क्योंकि घर, Office, Bank Locker और मनीष जी के गाँव तक की छानबीन करने के बाद इन्हें सिर्फ़ एक ‘झुनझुना’ मिला था।
क्या है शराब घोटाला
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की जाँच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। रद्द की जा चुकी इस शराब नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी ने 6 जनवरी को मामले में पाँच लोगों और सात कम्पनियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
यह भी पढ़ें: मधुशाला के मनीष सिसोदिया का ‘शराब’ घोटाला भले नया है लेकिन ‘आदत’ तो पुरानी है
धन शोधन का यह मामला सीबीआई की एक FIR के बाद शुरू किया गया, जिसमें अन्य लोगों के साथ मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया।
सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के घर और परिसरों पर छापेमारी की।
दिल्ली के उप-राज्यपाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद आबकारी योजना सवालों के घेरे में आ गई। उपराज्यपाल ने 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।