जब NDA के खिलाफ तमाम विपक्षी राजनीतिक दल I.N.D.I.A के बैनर तले एकजुट होने का दावा कर रहे हैं तब बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली में कहा कि ‘हम लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे। मायावती ने कहा (Mayawati: BSP will fight Loksabha and Vidhansabha election alon) कि वो I.N.D.I.A और NDA, दोनों के साथ नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार के दिन दिल्ली में कहा कि वो लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती का यह बयान एनडीए और विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई बैठकों के एक दिन बाद आया है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
उन्होंने कहा, “हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं। चूंकि लोकसभा चुनाव करीब हैं, हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं।”
विपक्षी गठबंधन में शामिल ना होने के सवाल पर मायावती ने कहा कि ये पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं करतीं और ये सभी एक जैसे हैं जो सत्ता में आते हैं तो अपने वादे भूल जाते हैं।
मायावती ने कांग्रेस के वादों को खोखला बताते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी सिर्फ सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। मायावती ने कहा, “कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए समान विचारधारा वाली जातिवादी और पूंजीवादी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रही है। भाजपा भी एनडीए को मजबूत कर रही है, लेकिन उनकी नीतियां दलित और मुस्लिम विरोधी हैं।”
मंगलवार शाम बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ गठबंधन का मुकाबला करने के लिए अपना सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के ख़िलाफ़ एकजुट होने की बात पर फ़िलहाल सभी सहमत नज़र आ रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को नेशनलिज्म और डेवलपमेंट की अपनी पिच पर खड़ा कर दिया है