बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में सोमवार ( अक्टूबर 16, 2023) की रात को दो स्वीडिश नागरिकों की हत्या करने और तीसरे व्यक्ति को घायल करने वाले बंदूकधारी ने कथित रूप से एक ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में स्वयं को इस्लामिक स्टेट का सदस्य बताया है।
फिलहाल फरार संदिग्ध बंदूकधारी वीडियो में कहता नजर आ रहा है, अल्ला हु अकबर। मेरा नाम अब्देसलेम अल गुइलानी है और मैं अल्लाह के लिए एक योद्धा हूं। मैं इस्लामिक स्टेट से हूं। हम उससे प्यार करते हैं जो हमसे प्यार करता है और हम उससे नफरत करते हैं जो हमसे नफरत करता है। हम अपने धर्म के लिए जीते हैं और अपने धर्म के लिए मरते हैं। अल हमदुल्ला। तुम्हारे भाई ने मुसलमानों के नाम पर बदला लिया। मैंने अब तक तीन स्वीडनवासियों को मार डाला है अल हमदुल्ला। तीन स्वीडिश। जिनके साथ मैंने कुछ ग़लत किया है, वे मुझे क्षमा करें। और मैं सभी को माफ कर देता हूं। अस-सलामु अलैकुम।”
इस घटना को लेकर जांच एजेंसियों द्वारा संभावित आतंकवादी संबंधों की जांच की जा रही है। जाहिर है कि आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के बाद चरमपंथी एवं आतंकी कृत्यों के लिए यूरोपीय शहर हाई अलर्ट पर हैं।
स्वीडन के एक संघीय अभियोजक का कहना है कि घटना में घायल तीसरा पीड़ित जो जानलेवा स्थिति में नहीं था वह एक टैक्सी चालक था। उसने ब्रुसेल्स के निवासियों से खतरा टलने तक घर के अंदर रहने की अपील की है। यूरोपीय आयोग के कर्मचारियों को भी घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक रूप से हत्याओं के जरिए सामने आई इस भयानक घटना से अधिकारियों में भी भय व्याप्त है। घटना सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर बेल्जियम-स्वीडन फुटबॉल मैच बंद कर दिया गया और 35,000 प्रशंसकों को कई घंटों तक अंदर रोके रखा गया था। दरअसल स्वीडन और बेल्जियम ब्रुसेल्स में यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर फुटबॉल मैच खेल रहे थे। हालांकि इसी दौरान गोलीबारी की खबर के बाद खेल को आधे समय में रोक दिया गया। प्रशंसकों को सुरक्षा के लिए स्टेडियम में रहने के लिए कहा गया था। अब उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।
ब्रुसेल्स द्वारा इस घटना के बाद खतरा श्रेणी 4 को लागू किया गया है जिसमें लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। वहीं, बेल्जियम के प्रधान मंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ब्रुसेल्स के लोगों से सतर्क रहने के लिए कहते हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद पर लिखा कि, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक संयुक्त लड़ाई है।
बेल्जियम के गृह मंत्री एनेलिस वर्लिंडेन ने कहा कि ब्रुसेल्स में एक भयानक गोलीबारी सामने आई है। अपराधी का सक्रिय रूप से पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति नारंगी रंग के फ्लोरोसेंट वेस्ट में स्कूटर पर आता है, वाहन गिराता है और तुरंत एक बड़ा हथियार निकालता है और राहगीरों पर गोलियां चलाता है। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वीडन ने अगस्त में ही अपने आतंकी अलर्ट को दूसरे उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया था। साथ ही विदेशों में रह रहे स्वीडन निवासियों को भी खतरे को लेकर चेतावनी दी थी। जाहिर है कि इस्लाम के ग्रंथ कुरान को जलाने और अन्य कृत्यों के कारण कट्टरपंथियों द्वारा स्वीडनवासियों को लेकर नफरत फैलाई जा रही है। साथ ही इनके कारण निवासियों को धमकियां भी मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ईसाई और चर्चों पर हमले का ऐलान, स्वीडन में कुरान जलाने से आतंकी संगठन में आक्रोश