मुंबई की मीरा रोड कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा बकरीद के त्योहार से पहले कुर्बानी के लिए बकरा सोसायटी के भीतर लाए जाने पर विवाद हो गया है। मीरा रोड की जेपी इन्फ्रा कॉलोनी में मोहसिन शेख नाम के एक शख्स द्वारा कुर्बानी के लिए दो बकरे सोसायटी के भीतर लाए जाने की घटना सामने आई, जिसके बाद सोसायटी के अन्य निवासियों एवं मोहसिन के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
बकरों को लिफ्ट के जरिए जब बाहर लाया गया तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया तथा सोसायटी के भीतर पुलिस तैनात करने की मांग की। समाचार एजेंसी ANI को दिए गए बयान में सोसायटी के एक निवासी ने कहा, “सोसायटी में यह नियम बनाया गया है कि किसी भी प्रकार के जानवरों को सोसायटी के भीतर नहीं लाया जाएगा लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इस नियम का उल्लंघन करते हुए सोसायटी के अंदर दो बकरे लाए हैं जिसका हम विरोध करते हैं।”
जानकारी के अनुसार, सोसायटी में बकरे लाने वाला परिवार अपने फ्लैट में बकरीद तक बकरे को रखना चाहता था जिसका अन्य निवासियों ने विरोध किया था। हालांकि, विरोध के बाद भी यह व्यक्ति नहीं माने और स्थिति पुलिस को बुलाने की आ गई। एक पक्ष का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बकरे लाने का विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज किया।
मुंबई पुलिस ने अब इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को मजहबी रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार प्रॉपगैंडा फैलाते रहने वाले कई एकाउंट्स ने इसे दूसरे तरह से पेश करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि अधिकांश राज्यों में यह नियम है कि किसी भी प्रकार के पशु की कुर्बानी सार्वजनिक स्थान या अपने घर के भीतर नहीं दी जा सकती है। इसी आधार पर सोसायटी के अन्य निवास्यों ने बकरे लाने को लेकर विरोध किया था। बकरे को लेकर हुए विवाद के बाद अब घटनास्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
इस घटना के बाद लोगों के बीच नाराज़गी देखने को मिल रही है। एक वीडियो में एक महिला यह कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं कि ये पाकिस्तान नहीं इंडिया है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक की दो ईदगाहें और मुस्लिम पक्ष की जिद के किस्से