कोविड सेंटर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (21 जून, 2023) की सुबह मुम्बई और पुणे में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों के 16 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सेना के सचिव संजीव चव्हाण और आईएएस संजीव जायसवाल के घर पर ईडी ने छापा मारा है।
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के करीबियों को महाराष्ट्र में कई जगहों पर कोविड सेंटर बनाने के लिए ठेके मिले थे।
इन ठेकों को लेकर भाजपा नेता किरीट सौमेया ने अनियमितताओं का आरोप लगाया था। उन्होंने संजय राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पाटकर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज की थी।
इससे पहले शिवाजीनगर जंबो कोविड सेंटर घोटाले के सिलसिले में राजीव सोलुंखे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। राजीव सालुंखे, संजय राउत और सुजीत पाटकर के साथी हैं जिनके खिलाफ भाजपा नेता ने शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा नेता डॉ. किरीट सोमैया ने 1 मई, 2023 को ट्विटर पर इस बात की जानकारी भी दी। किरीट सोमैया ने संजय राउत के साथी सुजीत पाटकर को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तब एक बोगस कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया था। तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। कार्रवाई तो होनी चाहिए।
BMC में हुआ है करोड़ों का घोटाला: एकनाथ शिंदे
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया था कि BMC में 12,500 करोड़ का घोटाला हुआ है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हर हाल में घोटाला करने वालों से सरकार पाई-पाई वसूल करेगी। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक BMC में घोटाले का खुलासा CAG रिपोर्ट से हुआ है। इस मामले में SIT बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: ‘हरामखोर’ टिप्पणीकार संजय राउत ने अब मनीशा कायंदे को बताया ‘कचरा’