बिहार के शिक्षा मंत्री और आरजेडी के विधायक प्रो. चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, प्रो. चंद्रशेखर ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बताया है।
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जन्माष्टमी के अवसर पर नालंदा के हिलसा प्रखंड स्थित बाबा अभयनाथ धाम में कृष्ण चेतना समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में पहुंचे थे।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान ज्यादा हो गए तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरूषार्थ, मर्यादा पुरुषोत्तम, मोहम्मद साहब को पैदा किया। इस्लाम आया ईमान वालों के लिए, इस्लाम आया बेईमानी, शैतानी के खिलाफ। मगर बेईमानी करने वाले अपने आप को मुसलमान कहते हैं तो इसकी इजाजत खुदा नहीं देता है।”
यह पहली बार नहीं है जब प्रो. चंद्रशेखर ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इससे पहले वे रामचरितमानस को लेकर विवादों में रहे हैं।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर फरवरी 2023 ने पटना के नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था।