पटना के बजरंगपुरी इलाक़े में मोटर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार 13 अगस्त की रात के 10 बजे भाजपा नेता अजय शाह की हत्या कर दी। अजय शाह भारतीय जनता पार्टी के पटना ज़िले के महासचिव थे। रिपोर्ट के अनुसार जब अजय शाह पर हमला हुआ तब वे अपने घर के ही पास अपने मिल्क बूथ पर बैठे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, मोटरबाइक पर आये अज्ञात हमलावरों ने अजय शाह पर कई राउंड फायर किए जिससे शाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शाह के परिवार के अनुसार शाह को सात गोलियाँ लगी। पुलिस ने मृतक के शरीर को रात में हो पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर बिहार में क़ानून व्यवस्था की समस्या पर चर्चा होने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी पर अभी तक कोई सुबूत हाथ नहीं लगा है। हालाँकि पटना पुलिस के आदेश के बावजूद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड रिपोर्ट होने तक घटनास्थल पर नहीं पहुँचे।
अजय शाह पटना ज़िला भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक रहे हैं और उनकी हत्या के कारण इलाक़े में सनसनी फैल गई है। पुलिस छानबीन में हत्या के मामले से जुड़े हर पक्ष को देख रही है।