भारत ने कोरोना महामारी से लड़ाई में सफलतापूर्वक 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने में सफलता पाई है। अब भारतीय वैज्ञानिकों ने एक और नई सफलता प्राप्त की है, भारतीय दवा निर्माता कम्पनी भारत बायोटेक की पहली नेजल वैक्सीन (नाक के रास्ते दी जाने वाली वैक्सीन) को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक पहले से ही कोवैक्सीन नाम से इंजेक्शन के द्वारा दी जाने वाली स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर चुका है और सफलतापूर्वक इसे देश-विदेश में बड़े स्तर पर पहुँचा चुका है।
भारत बायोटेक की इन्कोवैक (iNCOVACC) नाम की वैक्सीन को अब स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इस सम्बन्ध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।
बृहस्पतिवार, 22 दिसम्बर को राज्यसभा में आने वाले कोरोना के खतरे के बारे में चर्चा में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सदन को सूचित किया था कि यदि हमें कोरोना की एक और लहर का सामना करना पड़ता है तो उसके विरुद्ध हमारी पूरी तैयारी है।
इसी दौरान मांडविया ने सदन को सूचना देते हुए कहा कि हमारे पास दवाइयों का पूरा स्टॉक है, वैक्सीन भी हमारे पास प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं और अब हमारी नेजल वैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है, जिसे जल्द ही बाजार में उतार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना के संक्रमण से देश में अलर्ट, पीएम मोदी ने ली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आज शाम से कोरोना सम्बन्धी सरकारी पोर्टल कोविन (CoWin) पर यह वैक्सीन उपलब्ध होगी, इसके अतिरिक्त इस वैक्सीन की ट्रेनिंग अगले सप्ताह से देश भर के अस्पतालों में चलू की जाएगी। यह वैक्सीन ऐसे लोगों के लिए सुलभ रहेगी जिन्हें सुई (इंजेक्शन) के माध्यम से कोई भी दवा लेने में परेशानी होती है।
इस बीच सरकार ने विश्व के कई देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के तापमान को नापने, वैक्सीन प्रमाण-पत्र को जांचने समेत रैंडम टेस्टिंग जैसे कदम उठाने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को 18 साल की आयु से ऊपर के लोगों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी थी। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस नेजल वैक्सीन का अधिकाँश उपयोग लोगों में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत बायोटेक की कोरोनारोधी नेजल वैक्सीन को मिली सरकार की मंजूरी