पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश भड़क रहा है। जहाँ सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी की पुलिस इस हत्याकांड पर बात करने वालों को लीगल नोटिस भेज रही है, वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने एक विवादित बयान दे दिया है।
उदयन गुहा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उंगली उठाने वालों की उंगुली तोड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “जो लोग ममता बनर्जी को गाली दे रहे हैं, जो लोग ममता पर उंगली उठा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, उन उंगलियों को पहचान कर उन्हें तोड़ दिया जाएगा, अन्यथा वे बंगाल को बांग्लादेश बनाने का प्रयास करेंगे।”
गुहा ने इस घटना पर कोलकाता में हुए विरोध प्रदर्शन की तुलना शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में हुई अशांति से भी की। उदयन ने कहा कि ये लोग नहीं जानते कि ममता बनर्जी वो गलती नहीं करेंगी जो शेख हसीना ने की थीं। उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने कहा, “आरजी कर में तोड़फोड़ करने के बाद भी पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पुलिस इसे बांग्लादेश बनने नहीं देगी। सरकार इसे बांग्लादेश बनने नहीं देगी।”
मृतका की माता ने ममता पर लगाया आंदोलन रोकने का आरोप
वहीं, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार एवं हत्या के मामले में मृत डॉक्टर की माँ ने ममता बनर्जी पर आंदोलन को रोकने के प्रयास का आरोप भी लगाया है।
मृतका डॉक्टर की माँ ने कहा, “पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन काट दिया गया। उसके बाद जब मैंने फोन किया और पूछा कि क्या हुआ, उन्होंने मुझे अस्पताल आने के लिए कहा, जब हमने दोबारा फोन किया, तो (कॉल करने वाले) ने खुद को ‘असिस्टेंट सुपर’ बताया और कहा कि आपकी बेटी बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर गई थी। हमें यह कॉल शुक्रवार को मिली सुबह 10:53 बजे जब हम वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने की इजाजत नहीं दी गई, हमें 3 बजे उसे देखने की इजाजत दी गई। उसकी पैंट खुली हुई थी, उसके शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा था उसकी आंखों, मुंह से खून निकल रहा था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है। मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं है, हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी हत्या कर दी गई।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हरकतों पर उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि इसमें कई और लोग शामिल हैं।”
मृतका की माँ ने संदेह जताते हुए इस घटना के लिए पूरे विभाग को जिम्मेदार बताया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं, उन्होंने आज यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें।”
पुलिस को लेकर उन्होंने कहा, “उन्होंने हमारे साथ बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया, उन्होंने केवल मामले को जल्द से जल्द रफा-दफा करने की कोशिश की। उनकी कोशिश थी कि जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम कराकर शव को हटा दिया जाए।”