2002 के गुजरात दंगों को लेकर बनी BBC की विवादित डॉक्युमेंट्री India: The Modi Question’ के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार (03 फरवरी, 2022) को नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस डॉक्युमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की माँग वाली याचिका के आधार पर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह के भीतर बैन को लेकर जवाब दाखिल करने को भी कहा है।
कोर्ट ने केन्द्र सरकार को BBC डॉक्युमेंट्री को सेंसर करने के अपने फैसले से सम्बन्धित प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई अप्रैल में होनी है।
बता दें कि इससे पहले पत्रकार एन राम, तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और वकील प्रशान्त भूषण की ओर से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि यह एक ऐसा मामला है, जहाँ सार्वजनिक डोमेन में आदेश दिए बिना आपातकालीन शक्तियाँ लागू की गई।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि डॉक्युमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक कर दिए गए हैं।
इस पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार से इससे जुड़े आदेश की फाइल माँगी जा रही है और इसकी जाँच होगी।
ज्ञात हो कि पिछले माह 21 जनवरी को केन्द्र सरकार ने विवादास्पद BBC डॉक्युमेंट्री को देश में प्रतिबंधित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: BBC डॉक्युमेंट्री: भारत की नियति तय नहीं करेगा ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’