बांग्लादेश में 32 वर्षीय पत्रकार सारा रहनुमा का शव बुधवार को ढाका के हाटीरझील में पाया गया। सारा रहनुमा ‘गाजी टीवी’ नामक न्यूज़ चैनल में बतौर न्यूज़रूम एडिटर कार्यरत थीं। जो बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की ख़बरों को कवर कर रही थी। यही वजह है कि पत्रकार सारा रहनुमा की हत्या को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमले के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि इस समय पत्रकार भी बांग्लादेश में डरे हुए हैं।
मगर इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पत्रकार सारा रहनुमा की मौत को चैनल के मालिक, पति और एक दोस्त से जोड़ा जा रहा है।
इस न्यूज़ चैनल में सारा रहनुमा कार्यरत थीं। वहां के मालिक गोलम दस्तगीर गाजी को बांग्लादेश में हुए सत्ता-परिवर्तन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलम दस्तगीर गाजी चैनल के मालिक होने के साथ-साथ बांग्लादेश के टेक्सटाइल एंड जूट मंत्री भी रहे हैं। वो आवामी लीग से जुड़े हुए थे। 2024 में वो नारायणगंज क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद बने थे। अब उन्ही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तो वहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि सारा और उनके पति के बीच तलाक होने वाला था दोनों के बीच अनबन चल रही थी। सारा की मौत के बाद उनके पति सईद शुवरे ने बताया कि उनकी शादी 7 साल पहले हुई थी और उनके बीच हाल में कोई झगड़ा नहीं हुआ, साथ ही उन्होंने बताया कि उन दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। देश के बिगड़े हालातों के कारण उनका तलाक अभी तक हो नहीं पाया।
अब इसी बीच सारा रहनुमा का मौत से कुछ घंटों पहले का एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें सारा ने फहीम फैसल को टैग करते हुए उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया था और लिखा कि “आपके सारे सपने पूरे हों। हमारी बहुत सारी योजनाएँ थीं, लेकिन मैं माफ़ी चाहती हूँ कि हम उन योजनाओं को पूरा नहीं कर पाए।”
एक अन्य फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था “कि मौत की तरह जीवन जीने से बेहतर है कि व्यक्ति मर ही जाए।” इस बीच गाजी टीवी की तरफ से रहनुमा की मौत की परिस्थितियों को रहस्यमयी बताया गया है।
तो वहीं बांग्लादेश छोड़ चुकीं पूर्व-प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी’ पर क्रूर हमला बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा “जिस चैनल में वो काम करती थीं, वो एक सेकुलर मीडिया हाउस था।” ऐसे में अब बांग्लादेशी पुलिस मौत के कारण की जाँच कर रही है।
आपको बता दें, पत्रकार सारा रहनुमा की मौत का तब पता चला जब झील के सामने से गुज़र रहे एक व्यक्ति ने शव देखा तुरंत ही झील से बहार निकाला और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 2 बजे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : कर्नाटक: मजहबी भावना को ठेस न पहुंचे इसलिए हटाई जाएंगी गदा, धनुष-बाण वाली स्ट्रीट लाइट