बालासोर ट्रेन हादसा में सीबीआई (CBI action against Balasore train accident) ने 3 लोगों, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है।
कुछ ही दिन पहले, बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए जब CBI रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ कर रही थीम तब एक खबर सामने आई थी कि बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान गायब हो गए हैं। इसके बाद ट्विटर पर आमिर ख़ान के नाम को लेकर भी बहस छिड़ी थी। हालाँकि उस वक्त दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बयान जारी कर इसे अफ़वाह बताया था।
ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस ) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी।
एक महीने की लंबी जांच के बाद सीबीआई द्वारा गैर इरादतन हत्या और सबूतों को नष्ट करने से संबंधित आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धाराएं जोड़ी गई हैं। पिछले महीने ओडिशा पुलिस द्वारा दर्ज की गई मूल एफआईआर में ये धाराएं शामिल नहीं थीं।
हाल ही में, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि दो खराब मरम्मत कार्यों के कारण दोषपूर्ण सिग्नलिंग के चलते एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई थीं।
रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹1,000,000, गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹200,000 और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा, पीएमएनआरएफ से ₹200,000 की अनुग्रह राशि मृतक के परिवारों को और ₹50,000 घायलों को दी जाएगी।