ईद-उल-अज़हा यानी बक़रीद का त्योहार नजदीक है। मुस्लिमों का यह त्योहार आने वाले 29 जून को मनाया जाएगा। इस त्योहार को ‘कुर्बानी’ का त्योहार भी कहते हैं। लेकिन बकरीद के त्योहार से पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से बकरा चोरी की खबर सामने आई है। ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की बताई जा रही है जहां सोमवार को तीन अज्ञात लड़कों ने तस्लीम अहमद नाम के युवक की दो बकरियां चुरा लीं।
बकरियों के मालिक तस्लीम अहमद (32) ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार 26 जून की सुबह 4:45 बजे उसने बकरियों को शास्त्री पार्क में गैस गोदाम रोड के पास लैंप पोस्ट पर बांध दिया और ख़ुद चाय पीने चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि तीन आदमी उसकी बकरियों को कार में डालकर ले जा रहे थे। बाद में पुलिस को पता चला कि वैगनआर की नंबर प्लेट DL8CAH – 3424 फर्जी है।
पुलिस ने शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में अहमद की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी की सजा) और धारा 34 के तहत यह मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस बकरी और चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कुछ ही दिन पहले दिल्ली के ही उस्मानपुर इलाक़े से बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए लाए गए 2 बकरों की चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दिल्ली में एक इलाके से चोर ने दो बकरे चुरा लिए थे, पीड़ित ने बताया कि वह इन्हें बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए लाया था लेकिन चोर ने घर की कुंडी तोड़ उसकी बकरियाँ चुरा लीं।
झारखंड में भी सामने आया बकरी चोरी का मामला
बक़रीद से पहले बकरी चोरी के मामले देश के कई हिस्सों से सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक क़िस्सा झारखंड में भी सामने आया जहां थाना क्षेत्र के कुलादुरूम बाजार से बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने बताया कि बकरी चुराने वाले जुम्मू खान और किंदिरकेला निवासी अफजल खान पकड़ लिए गए हैं। ये दोनों ही कुलादुरुम गांव से दोनों बकरी की चोरी कर रहे थे लेकिन इन्हें ग्रामीणों ने चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।