पौराणिक आख्यानों में यह उल्लेख भी मिलता है कि गोपेश्वर ही वह स्थान है जहाँ भगवान शिव ने कामदेव को भष्मीभूत किया था। तब कामदेव की पत्नी रति के तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे रति कुंड (वैतरणी कुंड) में मछली के रूप मे निवास करने का वरदान भी दिया था।
पंचकेदार में से एक श्री रुद्रनाथ जी के दर्शन के लिए डुमक गाँव के रास्ते में भारी सँख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। लम्बे समय से अटकी हुई इस सड़क के कारण ही इस गाँव के मतदान केंद्र को सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र में रखा गया है।