उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते शनिवार (29 जुलाई, 2023) की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों के केस लड़ने वाले वकील विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय मिश्रा को आईपीसी, विस्फोटक अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत STF की मदद से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, मिश्रा की गिरफ्तारी खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल फोन डिटेल के आधार पर की गई।
विजय मिश्रा का ऑडियो वायरल
ज्ञात हो कि मई माह में वकील विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें मिश्रा प्लाईवुड के एक कारोबारी को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। उस समय विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था।
इसके अलावा 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल की हत्या से पहले की लोकेशन विजय मिश्रा ने प्रयागराज कोर्ट से लीक की थी। पुलिस का कहना है कि मिश्रा ने ही उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर को उसकी लोकेशन दी थी।
उमेश पाल हत्याकांड
राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की इस साल की शुरुआत में 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि फरवरी 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वही विधायक थे जिन्होंने अतीक के भाई अशरफ अहमद को नवंबर 2004 के उपचुनाव में हराया था।
राजू पाल हत्या कांड मामले में अशरफ और अतीक मुख्य आरोपी थे। इन दोनों गैंगस्टर भाइयों की 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मिट्टी में मिला देंगे: योगी आदित्यनाथ
उमेश पाल की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में कसम खाई थी कि वह राज्य में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।