माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर आगामी 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
समाचार एजेन्सी ANI की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है।
बता दें कि अधिवक्ता विशाल तिवारी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग की है।
इस याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या के अलावा यह भी मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से हुई 183 मुठभेड़ों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति का गठन हो।
याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने डेयरडेविल्स बनने की कोशिश की है।
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने अपनी जनहित याचिका में कानपुर बिकरू एनकाउंटर केस 2020 में CBI को जांच, संग्रह और साक्ष्य दर्ज करने का निर्देश देकर फर्जी मुठभेड़ों का पता लगाने की मांग की।
बता दें कि बीते 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या हुई थी। यह हत्या उस समय हुई जब पुलिसकर्मी अतीक और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: हाथरस का फैसला और आरोपियों का दुर्भाग्य