असम यूथ कॉन्ग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने यूथ कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। अंगकिता का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी से भी की थी लेकिन उन्होंने इसकी सुनवाई नहीं की।
अंगकिता दत्ता ने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाई है। अंगकिता ने लिखा है, “यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने लगातार मुझे मेरे महिला होने के कारण परेशान किया है।”
अंगकिता ने लिखा है, “मुझे राहुल गाँधी पर बहुत विश्वास था और इसीलिए मैं श्रीनिवास द्वारा मेरे साथ अभद्र भाषा के उपयोग और परेशान करने की शिकायत लेकर उनके पास जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गई भी थी, अब अप्रैल आ चुका है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है”
अंगकिता ने कहा है कि वह महीनों से इस आशा में शांत थीं कि वह श्रीनिवास के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, लेकिन श्रीनिवास अपने PR के सहारे अपनी सभी गलतियों से बचता आ रहा है।
अंगकिता ने अपनी समस्या रखते हुए लिखा है कि श्रीनिवास बीवी सोचते हैं कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं।
अंगकिता को दिसम्बर, 2022 में बिना कारण बताए असम यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी को टैग करते हुए अंगकिता ने लिखा, “मैं एक महिला नेता हूं। अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूँ, तो मैं अन्य महिलाओं को कॉन्ग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित करूं?
राहुल गाँधी ने सिद्ध किया कि वो पप्पू ही हैं
दत्ता का कहना है कि, ‘श्रीनिवास जैसे लोगों की वजह से कॉन्ग्रेस के पास अब महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। दत्ता ने कहा, मेरा परिवार पिछली चार पीढ़ियों से कॉन्ग्रेस में है। फिर भी, मुझे इतनी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि अंगकिता के पिता स्वर्गीय अंजन दत्ता असम में तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री थे।
अंगिकता दत्ता ने अपने व्हाट्सऐप संदेशों का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्रीनिवासन के ख़िलाफ़ लिखने के कारण उनके ख़िलाफ़ पूरा कॉन्ग्रेस आईटी सेल पड़ गया है।
ग़ौरतलब है कि कॉन्ग्रेस नेताओं का महिला-विरोधी चरित्र कोई नई बात नहीं है। इस राजनीतिक दल के कई नेता अक्सर महिला-विरोधी बयान देते हुए पाए गए हैं।
अंगकिता ने एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया है कि ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ का नारा देने वाली इस पार्टी ने उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया।