देश के उत्तरपूर्वी राज्य असम के कछार जिले में अर्धसैनिक बल असम राइफल्स ने विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है (Gelatin Sticks, Detonators Seized In Assam’s Kalain)। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह विस्फोटक बीते तीन माह से हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर ले जाए जा रहे थे। असम राइफल्स ने इन विस्फोटकों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल को इस बरामदगी में 400 जिलेटिन छड़ें और 400 डेटोनेटर बरामद हुए हैं।
सुरक्षाबल ने यह विस्फोटक एक टाटा सूमो गाड़ी से बरामद किए जिसके पश्चात एक अभियुक्त प्रसेनजित बैष्णब को भी गिरफ्तार किया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रसेनजित कछार जिले की कलाइन तहसील के एक गाँव का रहने वाला है। यह बरामदगी कलाइन-मासिमपुर मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है कि प्रसेनजित ने यह विस्फोटक मेघालय से खरीदे थे।
अभियुक्त पर आगे की कार्रवाई के लिए उसे जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उस पर अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि असम और बंगाल के इलाकों में बीते दिनों में कई बार विस्फोटकों की बरामदगी हुई है। ऐसे ही एक मामले में वर्ष 2022 में बंगाल के बीरभूम जिले से 81,000 डेटोनेटर पकड़े गए थे।
इस मामले की जांच अब एनआईए कर रही है। असम में पकड़े गए इन विस्फोटकों को उपयोग औद्योगिक जरूरतों के लिए किया जाता है। इनका उपयोग मुख्यतः खदानों में विस्फोट करने और रास्ते बनाने के लिए पहाड़ काटने में होता है। असम में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास जो विस्फोटक बरामद हुए हैं उन पर महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित खनन विस्फोटक बनाने वाली कम्पनी एसबीएल एनर्जी का नाम लिखा हुआ है।
एसबीएल एनर्जी की वेबसाइट बताती है कि यह कम्पनी औद्योगिक विस्फोटक बनाने वाली भारत की प्रमुख कम्पनियों में से एक है। एसबीएल से इस मामले पर बात करने पर बताया गया कि उनके द्वारा सभी प्रकार की बिक्री जरूरी लाइसेंस को पूरा करके ही की जाती है।
कम्पनी के एक व्यक्ति ने बताया कि विस्फोटकों के मामले में लाइसेंस देने वाली सरकारी एजेंसी पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन के क्लियरेंस के बाद ही किसी को विस्फोटकों की बिक्री करते हैं। कम्पनी ने यह भी स्पष्ट किया वैध क्रेता को विक्रय के बाद उनकी कोई जिम्मेदारी विस्फोटकों की सुरक्षा और उनके उपयोग की नहीं रह जाती है। ऐसे में वह इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मांगी जाने वाले सभी जानकारी देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल: 81000 डेटोनेटर मामले में गिरफ्तार TMC का उम्मीदवार पंचायत चुनाव जीता