तेलंगाना प्रदेश कॉन्ग्रेस समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन ने AIMIM प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया है कि वो दो जगह पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं जोकि भारतीय चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है।
5 जनवरी, 2023 को जी. निरंजन द्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार को एक पत्र लिखा गया था। इस पत्र के अनुसार, हैदराबाद के दो स्थानों से ओवैसी का मतदाता सूची में नाम है। उन्होंने कहा कि ओवैसी हैदराबाद के राजेंद्रनगर एवं खैराताबाद नामक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत है।
जी निरंजन ने आरोप लगाया कि इस तरह की गफलत सांसद के गैर-जिम्मेदार रवैए को दर्शाती है। साथ ही शुद्ध मतदाता सूचियों को प्रकाशित करने में चुनावी मशीनरी की लापरवाही को भी सामने ला रही है। इसके साथ ही निरंजन ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को भी पत्र में संलग्न किया है, जो उन्होंने भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की है।
बता दें कि इससे पहले भी 19 दिसम्बर, 2022 को डीईओ, हैदराबाद की बैठक में ये मामला संज्ञान में लाया गया था लेकिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में से किसी एक से नाम हटाने को लेकर कोई कार्रवाई अब तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- प्लंबर से मिस्त्री तक, नोटबंदी ने सबको बर्बाद किया: SC के फैसले के बाद बोले असदुद्दीन ओवैसी