AIMIM प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर तंज कसते हुए कहा है कि वह बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें एक एलीट किस्म के चौधरी बैेठे हैं।
25 अगस्त, 2023 (शुक्रवार) को समाचार एजेन्सी ANI से बात-चीत में AIMIM नेता असद्दुदीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के साथ आगामी चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बड़े चौधरियों के क्लब से हमारा क्या ताल्लुक? वो तो हमें गाली देते हैं, वो तो हमको कुछ और समझते हैं।
ओवैसी ने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन के अलायंस में बहन मायावती (BSP) नहीं हैं, चन्द्रशेखर राव (BRS) नहीं है, उसमें असम की कई बड़ी पार्टियां जैसे बोड़ो नहीं है, राजस्थान की कई पार्टियां नहीं हैं।
असद्दुदीन ओवैसी का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश को एक अन्य विकल्प चाहिए। I.N.D.I.A. देश के सामने एक विकल्प है, के सवाल पर ओवैसी कहते हैं कि वह कोई विकल्प नहीं है।
ओवैसी का कहना है कि इस देश में करीब 50 साल कांग्रेस की सरकार रही है और करीब 18 साल बीजेपी की सरकार रही। इस देश को अब तीसरी सरकार की जरूरत है। वे
आगे कहते हैं कि जब कांग्रेस की ही सरकार थी तब UAPA को मजबूत किया गया और कांग्रेस की ही सरकार में जगमोहम रेड्डी को जेल में डाला गया और फिर इसी कांग्रेस ने जुलाई 2019 में UAPA कानून में लोकसभा और राज्यसभा में सपोर्ट किया और उसी वजह से आज कई भारत की जेलों में लोग तड़प रहे हैं, बेल नहीं मिल रही है क्योंकि कांग्रेस ने सपोर्ट किया।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का हर विषय पर विरोध राजनीति के छिछले स्तर को दर्शाता है