नई दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बृहस्पतिवार (जून 8, 2023) को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के नए परिसर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंच पर उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। हालांकि केजरीवाल के लिए दुविधा वाली स्थिति तब बन गई जब वे कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करने उठे और उनके भाषण के शुरू होते ही सभागार मोदी-मोदी के नारों से भर गया।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल छात्रों को जैसे ही संबोधित करने लगे उसी समय कुछ छात्रों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मोदी के नारों से परेशान होने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि इस वाकये से स्पष्ट रूप से परेशान दिखे केजरीवाल ने हाथ जोड़कर अपील की कि लोग उन्हें 5 मिनट सुन लें।
हालांकि दोनों पार्टी के समर्थकों के शोर के बीच कार्यक्रम के बाधित होने पर केजरीवाल अधिक देर तक संयम नहीं रख पाए और व्यंग्यात्मक स्वर में बोल उठे कि यदि केवल इस तरह के मंत्रों से ‘शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार’ हो सकता तो 70 वर्षों में हो गया होता। इसके बाद वे श्रोताओं से उन्हें 5 मिनट सुनने की अपील करके कहते हैं कि उसके बाद भी उन्हें पसंद नहीं आता तो वे अपना मोदी गान जारी रख सकते हैं।
हालांकि केजरीवाल की अपील ने आग में घी जैसा काम किया और वहाँ उपस्थित लोगों ने फिर से हंगामा खड़ा कर दिया और केजरीवाल को आगे बोलने नहीं दिया। इसके बाद आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की।
वहीं, कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुके हैं। वीडियो देखकर इंटरनेट जीवियों ने कहा कि जब तक दर्शक केजरीवाल के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तब तक सब ठीक था पर जिस क्षण दर्शकों ने प्रधानमंत्री मोदी की जय-जयकार शुरू की केजरीवाल परेशान हो गए।
वहीं वीडियो को अंत तक देखने पर पता चलता है कि केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की उद्घोषणाएं होने से अपने विचारों को खो देते हैं या उनका ध्यान भंग हो जाता है। साथ ही केजरीवाल वीडियो में यह पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे सब अगर उन्हें भ्रमित ही करना चाहते हैं और उनकी बात नहीं सुनना चाहते थे तो उन्हें क्यों बुलाया गया था।
उल्लेखनीय है कि पहले दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि विश्वविद्यालय का उद्घाटन केजरीवाल करेंगे। हालांकि राजनिवास ने बयान जारी किया था कि उद्घाटन के लिए एलजी सक्सेना का समय मांगा गया है और उद्घाटन एलजी ही करेंगे।