अरविन्द केजरीवाल और उनके साथी मंत्रियों ने साल 2014 से लेकर अब तक कार खरीदने में 3.85 करोड़ रुपये खर्च किए। यह खुलासा एक आरटीआई में हुआ है। दिल्ली सरकार ने साल 2014 के बाद से मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर कार खरीदने के लिए 1.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है।
आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडेय की आरटीआई के जवाब में 8 सितम्बर, 2022 को यह जानकारी मिली है।
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय की तरफ से 44.29 लाख रुपये कार खरीदने के लिए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय के लिए कार खरीददारी में 44.79 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
आँकड़ो के अनुसार दिल्ली सरकार के अन्तर्गत सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय के लिए 40.35 लाख रुपये, परिवहन मंत्रालय के कार्यालय के लिए 37.77 लाख रुपये, महिला बाल विकास कार्यालय के लिए 37.78 लाख रुपये और खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के लिए 37.60 लाख रुपये कार खरीददारी में खर्च किए गए।
ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए, आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडेय ने लिखा, “आम आदमी अरविन्द केजरीवाल और उनके साथी मंत्रियों द्वारा कार खरीदने में 3.85 करोड़ रुपये खर्च किए, बेहद फालतू खर्चों को देखकर एक बार फिर आश्चर्य होता है। केजरीवाल जी कृपया अपने फालतू खर्च का आधा दिल्ली के जरूरतमंद नागरिकों पर भी खर्च करें।”