हरियाणा स्थित मेवात के नूंह में हुए दंगों में बड़ा खुलासा सामने आया है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार (अगस्त 29, 2023) को जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच में हिंसा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की भूमिका संदेहास्पद है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि मामले में अब तक 510 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 130-140 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक मम्मन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं। जांच में सामने आया है कि उन्होंने उन क्षेत्रों का दौरा किया था जहां-जहां हिंसा हुई।
विज का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद जो निष्कर्ष सामने आया है उससे ऐसा लग रहा है कि यह सब कांग्रेस के द्वारा किया गया है। इस घटना में कांग्रेस के विधायक मम्मन खान शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है।
गृहमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि जांच के दौरान हिंसा में शामिल जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके संबंध भी कांग्रेस से पाए गए हैं। उनका कहना है कि इस घटना के कई पहलू सामने आ रहे हैं और निष्पक्ष जांच से हिंसा के पीछे जो मास्टरमाइंड हैं उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।
जाहिर है कि नूंह में हिंसा भड़कने के साथ ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक मम्मन खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में वो मोनू मानेसर को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 31 जुलाई को नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर से निकली जलाभिषेक यात्रा पर मजहबी भीड़ ने हमला कर दिया था। यात्रा पर हमले में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इस दौरान जमकर हिंसा हुई थी और गाड़ियों को आग लगा दी गई थी। नल्हड़ महादेव मंदिर में एकत्र हुए श्रृद्धालुओं पर भी आसपास की पहाड़ियों से घेरकर गोलियां भी बरसाई गईं।
यह भी पढ़ें- मेवात दंगा: गोरक्षकों को मारने के इरादे से पहुंचे थे सलीम, साबिर, अशफाक और अल्ताफ, पुलिस के सामने स्वीकारा