7 अक्टूबर, शनिवार के दिन जब सुबह-सुबह फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोला तो 24 घंटों के अंदर सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच यह जंग अभी भी जारी हैं और शिकार बन रही है, आम जनता।
अब विभिन्न देशों से कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें फिलिस्तीनी समर्थक हमास के हमले का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
इन्हीं में से एक वीडियो टाइम्स स्क्वायर से भी सामने आया, जहाँ हमास के समर्थन में रैली निकाली गई। यह रैली फ़िलिस्तीनी राष्ट्रवादी और वामपंथी कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर आयोजित की, जो अमेरिका और इज़राइल दोनों ही देशों के प्रति समान नफरत का भाव रखते हैं।
वहीं, लंदन में तो हमास के हमले का जश्न गाड़ियों में फिलिस्तानी झंडे को लहराते हुए निकाला गया और इज़राइल पर हमले की जय-जयकार की गई। ठीक इसी तरह जर्मनी, कनाडा, ब्रिटेन, तुर्की, ईरान और इराक समेत दुनिया भर के कई देश हैं जहाँ इसी तरह से हमास के हमले का जश्न मनाया जा रहा है और इसी जश्न में भारत भी शामिल है।
एक ओर देश के प्रधानमंत्री ने इजराइल को समर्थन दिया तो वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र शरजील उस्मानी भारत और हिन्दू विरोधी बयान देकर फिलिस्तीन का समर्थन हुए कह रहा है कि “यह हैरान करने वाली बात है कि भारत का हिन्दू राइट विंग इज़राइल को समर्थन दे रहा है क्योंकि वे जानते हैं कि भारत के मुसलमान किस के समर्थन में हैं, जिसका वो विरोध करते हैं।
बता दें कि ये वही शरजील उस्मानी हैं, जो हमेशा ही भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी भाषा बोलते हैं और इसी के नक़्शे कदम पर हैं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अन्य छात्र जो फिलिस्तीन के समर्थन में नज़र आए। AMU के मुस्लिम छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारेबाजी करते हुए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए और नारेबाजी के दौरान हाथों में AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर लिए हुए थे।
AMU के छात्रों का कहना है कि आज फिलिस्तीन संकट में है और पूरी दुनिया चुप्पी साधे हुए है, मगर हम (AMU के छात्र) फिलिस्तीन के लिए दुआ करते हैं और उनके समर्थन में हैं।
वहीं, इस जंग को लेकर स्वरा भास्कर की भी प्रतिक्रिया सामने आई जिसमें वो भी इज़राइल का विरोध कर फिलिस्तीन का समर्थन करती नज़र आईं। स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हमें तब आश्चर्य नहीं हुआ जब इज़राइल ने फिलिस्तीन पर हमला किया, जब इज़राइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर नष्ट कर दिए, बच्चों को नहीं बक्शा गया और यह सब लगभग 10 वर्षों तक गाजा में होता रहा और अब जब इज़राइल पर फिलिस्तीन द्वारा बमबारी की गई तो इस हमले पर शोक मनाना पाखंड़ लगता हैं।”
केवल स्वरा भास्कर ही नहीं बल्कि इस श्रेणी में एक और नाम राणा अयूब का भी है। जो लगातार फिलिस्तीन के समर्थन में बात कर रही हैं। राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई ट्वीट्स फिलिस्तीन के समर्थन में किए।
इन ट्वीट्स के माध्यम से वह यह जानकारी और आंकड़े देती नज़र आई की गाजा में कितने फिलिस्तीनी बच्चों को मारा गया, कितने घर तबाह हुए, मगर इज़राइल में मारे गए लोगों का कोई आंकड़ा नहीं।
यह भी पढ़े : हमास के हमले को पीएम मोदी ने कहा ‘आतंकी हमला’: इजरायल ने की ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ की घोषणा