खालिस्तान समर्थक भगौड़ा और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का सरगना अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। वह पंजाबी युवाओं में ज्यादा अपील के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था। इसके लिए उसने कथित रूप से सर्जरी भी कराई थी। सर्जरी के लिए वह भारत आने से पहले जॉर्जिया गया था।
यह पूरा खुलासा अंग्रेजी अखबार समाचार-पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। एक्सप्रेस के अनुसार, अमृतपाल अगस्त 2022 में दुबई से भारत आने के बीच में 2 माह के लिए जॉर्जिया गया था। कहा जाता है कि दुबई में वह ट्रक चलाया करता था। उसके पकड़े गए साथियों ने भी इस बात की पुष्टि की है, उसके कई साथियों को वर्तमान में डिब्रूगढ़ में रखा गया है। डिब्रूगढ़ में वर्तमान में जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। जांच एजेंसियों के लिए भी यह खुलासा काफी हैरान करने वाला है।
उसकी पुरानी तस्वीरों से स्पष्ट है कि वह दुबई में रहने के दौरान किसी भी प्रकार की दाढ़ी और लम्बे बाल नहीं रखता था जबकि सिख धर्म को मानने वाले अधिकाँश व्यक्ति केश रखते हैं। भारत आकर एकाएक वह धर्म की सभी बातों को मानने वाला व्यक्ति बन गया।
करिश्माई उदय के जरिए वह 1980 के दशक की कहानी पंजाब में दोहराना चाहता था जब भिंडरावाले का पंजाब में काफी प्रभाव था। इसके लिए ही उसने भिंडरावाले जैसा भेष धरने और दिखने का प्लान बनाया था।
भारत आने के बाद उसने वारिस पंजाब दे की कमान संभाल ली, यह संगठन एक पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू ने बनाया था जिसकी एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कई लोगों ने उसके संगठन पर अधिकार जमा लेने पर भी सवाल खड़े किए थे।
गौरतलब है कि अमृतपाल सुरक्षा एजेंसियों की धरपकड़ चालू होने के बाद से भागा-भागा फिर रहा है। कई बार उसकी लोकेशन अलग-अलग जगह ट्रेस हो चुकी है। उसको पुलिस से भागे हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं। जाँच एजेंसियाँ और पंजाब पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स, मीडिया प्रचार, वैश्विक दबंगई… खालिस्तान के नाम पर कैसे तैयार हो रहे हैं अमृतपाल सिंह
अमृतपाल के कई बार नेपाल भागने की खबरें आती रही हैं। इस बीच उसके 7 अप्रैल को आत्मसमर्पण करने की भी खबर आईं जिन्हें पंजाब पुलिस ने नकार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘सूत्रों’ के हवाले से दावा किया कि अमृतपाल आत्मसमर्पण कर सकता है जिसे पंजाब पुलिस ने अफ़वाह बताया है। कहा जा रहा था कि अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई थी। हालाँकि, अब तक उसकी कोई खबर नहीं है।
अमृतपाल के कॉस्मेटिक सर्जरी करने और करवाने की खबरों से यह बात पुख्ता होती जा रही है कि वह भिंडरावाले की तरह ही एक सशत्र अभियान चलाना चाह रहा था। उसके ऊपर पाकिस्तान से मदद लेने का भी शक जताया गया है। उसके धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के बीच कुछ हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई थी।