उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बोलेरो चालक ने एक व्यक्ति की सिर्फ इसलिए बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर दी थी। मृतक राजेश धर दूबे के परिजनों ने अब आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।
मामला मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल थाने से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश धर दूबे अपने भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इसी विवाह में अमजद नाम के एक चालक की बोलेरो गाड़ी को रिश्तेदारों के परिवहन के लिए लगाया गया था।
समाचार वेबसाइट लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार, सुबह समारोह से वापस आते समय राजेश और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति धीरेन्द्र आपस में मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करने लगे। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा दोनों नेताओं की प्रशंसा किए जाने पर अमजद क्रुद्ध हो गया और दोनों के लिए गालियाँ बकने लगा।
यह भी पढ़ें: हिन्दुओं से दोस्ती करने वाली मुस्लिम लड़कियों का दुश्मन कौन?
राजेश ने इसका प्रतिरोध किया तो दोनों के बीच गाड़ी में ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालाँकि स्थिति को धीरेन्द्र पाण्डेय ने किसी तरह शांत कराया और उसके बाद वह कुछ दूर पर अपने गाँव के लिए उतर गए। धीरेन्द्र के गाड़ी से उतरने के कुछ समय बाद चालक अमजद ने राजेश से भी बोलेरो से उतरने को कहा। राजेश जब गाड़ी से उतर कर पैदल चलने लगे तो शत्रुतावश अमजद ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी।
इसके पश्चात अमजद गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। इस मामले में राजेश के परिजनों ने पुलिस में अभियोग पंजीकृत कराया है। घटना से क्रोधित परिजनों ने मिर्जापुर जनपद के एक प्रमुख मार्ग को भी बाधित कर दिया। इस विषय में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच प्रारम्भ कर है और आरोपित को पकड़ने के लिए प्रयास रही है।
पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है और उच्चाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए मार्ग को खुलवा दिया है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग के बाद अब क्रिप्टो ट्रेडिंग से इस्लामी धर्मांतरण का प्रयास, देहरादून का युवक बना शिकार