कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिन की अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान उनका एक कार्यक्रम आज (मई 31, 2023) को भारतीय मूल के लोगों को संबोंधित करने का भी था। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रगान के अपमान करने का मामला सामने आया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंच पर गाए जा रहे भारतीय राष्ट्रगान के दौरान किसी सदस्य द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा। वहां उपस्थित लोग राष्ट्रगान को अनसुना कर या तो बैठे हैं या इधर-उधर अपने कार्य में व्यस्त हैं। यही नहीं कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं द्वारा राष्ट्रगान को बीच में ही बंद कर दिया गया। ऐसे में राहुल गांधी पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि उनके कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान क्यों किया जा रहा है?
बहरहाल, राहुल गांधी के कुछ समर्थक बीच बचाव में उतरकर बता रहे हैं कि यह वीडियो रिहर्सल के लिए था और इस समय राहुल गांधी वहां उपस्थित नहीं थे।
वहीं, वीडियो देखें तो उसमें आखिरी में एक घोषणा पर सभी का ध्यान जा रहा है जो राष्ट्रगान को बीच में बंद करके की गई थी। घोषणा में कहा गया कि हमें पता है कि यहां पर सभी देशभक्त हैं, पर बैठ जाइए। यह सिर्फ माइक चेक हो रहा था।
यह आश्चर्य की बात है कि आयोजनकर्ताओं द्वारा माइक चेक करने के लिए राष्ट्रगान का इस्तेमाल किया गया। सामान्य स्थितियों में माइक टेस्टिंग के लिए काउंटिंग, किसी गीत या फिर शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में भारत के राष्ट्रगान को रिहर्सल गीत की तरह उपयोग में लाना सामान्य प्रतीत नहीं होता और उसे बीच में रोक देना राष्ट्रगान का अपमान भी माना जाता है।
यह भी पढ़ें- नेपाल के प्रधानमंत्री का पहला भारत दौरा, क्या हैं इसके मायने
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यहां भारतीय मूल के लोगों से ही मिले हैं ऐसे में भारतीयों के बीच हुए राष्ट्रगान का अपमान चर्चा और विवाद दोनों का विषय बन गया है।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के लोकतंत्र और प्रधानमंत्री मोदी पर बात की। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए गए दंडवत प्रणाम का मखौल बनाते हुए कहा कि उन्हें नहीं समझ आया कि नए संसद भवन की सीटों का आंकड़ा केंद्र सरकार ने किस तरह प्राप्त किया है और इसका क्या औचित्य है।