ऑल्ट न्यूज सह-संस्थापक और स्वघोषित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर का फैक्ट चेक समय-समय पर होता रहता है। अब तक हुए तमाम फैक्ट चेक से यह फैक्ट निकला है कि जुबैर ने मजहब की ऐसी अफीम खा ली है कि अब उन्हें क्रिकेट जैसे खेल में भी मजहब ही दिखाई पड़ता है।
मोहम्मद जुबैर ने शनिवार यानी 3 सितम्बर, 2022 को एक ट्वीट किया। इसमें लिखा है, “ट्रोल, विराट कोहली से नफरत इसलिए नहीं करते, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर की थी, बल्कि इसलिए करते हैं, क्योंकि वे मोहम्मद शमी के पक्ष में खड़े थे, जब उन पर दक्षिणपंथ ने हमला किया था। ठीक वैसे ही, जैसे स्वरा भास्कर पर उनकी एक्टिंग के लिए हमला नहीं किया जा रहा है बल्कि इसलिए कि उन्होंने कठुआ रेप पीड़िता का समर्थन किया था, तब दक्षिणपंथ बलात्कारियों का समर्थन कर रहे थे।”
जिस घटनाक्रम का जिक्र जुबैर अपने ट्वीट में कर रहे हैं, वह अक्टूबर 2021 में हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान के मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को इसका जिम्मेदार बताया था। हालाँकि, बाद में पता चला कि ये ‘ट्रोल्स’ भारतीय नहीं थे, बल्कि पाकिस्तान के बॉट (फर्जी) अकाउंट थे।
यही मोहम्मद जुबैर साल 2016 में विराट कोहली को ट्रोल करते पाए जाते हैं। जुबैर बाकायदा ट्वीट कर लिखते हैं, “भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय बल्लेबाजी से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बल्लेबाजी का आनंद लेने वाले भारतीय, भारत से बाहर चले जाएँ और उन देशों में रहें।”
नोटबंदी के समय विराट कोहली के बयान पर भी जुबैर विराट को ट्रोल करते हुए ट्वीट करते हैं, “मेरे लिए यह भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा कदम है। मैं इतना प्रभावित हूं कि जो हुआ वह अविश्वसनीय है। यह 2016 में नोटबंदी पर विराट कोहली का विचार था।”
दूसरों को ट्रोल कहने वाले, खुद को हमेशा विक्टिम दिखाने वाले, दुनिया भर की फेक न्यूज शेयर करने वाले जुबैर जब ऐसी बातें कहते हैं, तो यही कहना पड़ता है-
ट्रोल जो देखन मैं चला, ट्रोल न मिलिया कोय।
जो झांका आपमें तो, मुझसे बड़ा ट्रोल न कोय।।