एयर होस्टेस, नाम सुनकर दिमाग में सबसे पहले क्या आता है। गुड लुक्स, फॉर्मल ड्रेस और हाई हील्स ये वो लुक है जो हमें दुनिया भर की एयर होस्टेस में देखने को मिलता है।
वैसे जितना यह लुक देखने या सुनने में अच्छा लगता है उतना ही कठिनाइयों से भरा भी होता है। जी हाँ, पूरे पूरे दिन फ्लाइट में ड्रेस और हाई हील्स के साथ काम करना आसान नहीं। लेकिन फिर भी हमेशा से ही महिलाएं इन कठिनाइयों के बाद भी अपना काम मुस्कुराते हुए पूरा कर दिखाती हैं।
पर क्या आपने कभी एयर होस्टेस को स्पोर्टी लुक में देखा है? शायद नहीं और शायद कल्पना भी नहीं की हो।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एयर होस्टेस का एक लुक वायरल हो रहा है। ऐसा लुक जिसमें एयरहोस्टेस ट्रॉउज़र, जैकेट और स्नीकर्स पहने कम्फर्ट लुक में नज़र आ रही हैं। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल, हाल ही में लिंक्डइन पर एक यूजर दीक्षा मिश्रा द्वारा एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा,
“मैंने हाल ही में अकासा एयर से उड़ान भरी थी और एक अच्छे बदलाव को देखकर आश्चर्यचकित थी लेकिन वास्तव में खुश थी। इस पोस्ट में एक तस्वीर है जो दिखाती है कि एयर होस्टेस अपनी न्यू ड्रेस में कितनी कम्फर्टेबले है। No more killer heels to run the services. absolute comfort, and I am sure it was long pending for these humans, congratulations akasa air on breaking the norms. good luck with your operations in the aviation industry.”
इस कैप्शन में वह आकाशा एयरलाइन्स के इस नए कदम की तारीफ़ कर रही थी। जिस पर आकाशा एयरलाइन्स ने रिएक्ट भी किया और धन्यवाद करते हुए लिखा “one of our core values is comfort. we believe that providing outstanding service requires a high level of comfort. we look forward to welcoming you on board soon.”
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं और अकासा एयरलाइन्स की इस नई पहल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
आप को बता दें, पिछले साल जुलाई में अकासा एयर ने अपनी नई केबिन क्रू ड्रेस लॉन्च की, जिसमे कंपनी ने एक बयान में कहा की यह ड्रेस एस्थेटिक्स, कम्फर्ट, फ्रेंडली और हैप्पी पर्सनालिटी पर केंद्रित है। वैनिला मून द्वारा लाइटवेट स्नीकर्स को केबिन क्रू के लिए डिजाइन किया गया है। सोल को प्लास्टिक के इस्तेमाल के बिना रिसाइकिल रबर से बनाया गया है। और केबिन क्रू का यूनिफार्म रीसाइक्लेबल पॉलिएस्टर का उपयोग करके बनाया गया .एक पर्यावरण के अनुकूल कपड़ा, जो समुद्री कचरे द्वारा प्लास्टिक बोतल से बनाया गया है। जिसमे एयरहोस्टेस को ट्रॉउज़र, जैकेट और स्नीकर्स के साथ बेहद ही कम्फर्टेबल और स्पोर्टी लुक दिया गया है।
आज इंडिया की आधी से अधिक एयरलाइंस में एयर होस्टेस के ड्रेस अप में फॉर्मल ड्रेस के साथ हाई हील्स शामिल है। लेकिन समय समय पर इंडियन एयरलाइन्स द्वारा एयर होस्टेस के लिए ड्रेस अप में बदलाव देखे गए हैं।
अगर थोड़ा हिस्ट्री में जाए तो एयर इंडिया, भारत की सबसे पहली एयरलाइन थी जो हमेशा से ही एयर होस्टेस के ड्रेस अप में बदलाव करती आयी हैं।

एयर इंडिया ने वर्ष 1932 में पहली बार उड़ान भरी तब यह टाटा एयरलाइन्स के नाम से जानी जाती थी। उस वक्त एयर होस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहना करती थी और इसकी ज्यादातर एयर होस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीयन देशों की थी। एयर इंडिया 1953 में सरकार के हाथ में चली गई और 1960 के दशक में एयर होस्टेस का ड्रेस कोड बदलकर साड़ी कर दिया गया ताकि भारतीय संस्कृति की और अधिक झलक दिखे।
आज एयर इंडिया में साडी और वेस्टर्न ड्रेस दोनों ही शामिल हैं। वही 2015 में एयर इंडिया ने एक बार फिर अपने ड्रेस कोड में बदलाव कर कुर्ती, चुरिदार और ट्राउज़र्स शामिल किए।

ठीक इसी तरह 2015 में अपनी पहली उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइन के ड्रेस कोड में भी एयर होस्टेस के लिए शार्ट कुर्ती और ट्राउज़र्स शामिल हैं इसके साथ ही इस एयरलाइन में वेस्टर्न ड्रेस भी शामिल है।
कुछ इस तरह हमेशा ही एयर होस्टेस के ड्रेस अप पर बदलाव देखे गए हैं। जो वेस्टर्न ड्रेस से कंटेम्प्ररी और कम्फर्टेबले ड्रेस की और बदलाव है। लेकिन हाई हील्स हमेशा से ही एयर होस्टेस के लुक में मेंडेटरी रहा है।

हालांकि अकासा,एयर होस्टेस के इस ग्लैमरस लुक के norm और stereotype को ब्रेक करते हुए स्नीकर्स को अपनी एयर होस्टेस के ड्रेस अप का हिस्सा बनाकर नया स्पोर्टी लुक लेकर है जो फॉर्मल्स पर कम्फर्ट और हेल्थ को प्राथमिकता दे रहा है। इससे फ्लाइट में उनके बिजी शेड्यूल को आसान और कम्फर्टेबल बनाया गया है। अगर एयर होस्टेस के प्रोफेशन से भी देखा जाए तो इसमें एक महिला का कम्फर्टज़ोने और बेहतर हेल्थ सबसे पहले आती है जो बेहद ही ज़रूरी है तभी वो अपने पैसेंजर्स से सही तरह से इंटरैक्ट कर सकती है।
आकाशा एयरलाइन्स की इस बेमिसाल पहल की आज सराहना की जा रही है जो नारी के लिए सम्मान दर्शाता है।