रूस के कॉकस राज्य के दागेस्तान में इजरायल से एक फ्लाइट आने की अफवाह के कारण एक हवाई अड्डे पर भीड़ ने कब्जा कर लिया जो कि इजरायलियों और यहूदियों की तलाश कर रहे थे। इजरायल में आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद गंभीर हुई स्थिति के बीच इजराइल को अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए रूस से आह्वान किया था। हालांकि दागेस्तान के गवर्नर ने वादा किया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया और रूस के आरटी और इज़वेस्टिया मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने, जिनमें से कई ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए और दरवाजे और बाधाओं को तोड़ दिया। इनमें से कुछ रनवे पर भी भाग गए।
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद रूस की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया ने घोषणा की कि उसने हवाईअड्डे को आने वाली और जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया है और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने टेलीग्राम के जरिए जानकारी भी दी कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है।
दागेस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि घटना के कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया कि कितने लोग या किसे चोट लगी है। वहीं कई स्थानीय टेलीग्राम चैनलों ने हवाई अड्डे के बाहर कारों को रोकने के लिए इंतजार कर रहे दर्जनों लोगों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए। वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को तख्ती लिए देखा जा सकता है जिन पर लिखा है कि ‘दागेस्तान में बच्चों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं है’।
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से रविवार शाम एक बयान में कहा था कि इजरायल को उम्मीद है कि रूसी अधिकारी सभी इजरायली नागरिकों और सभी यहूदियों की रक्षा करेंगे। साथ ही दंगाइयों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे और यहूदियों और इजरायलियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले रविवार को दागेस्तान के पड़ोसी चेचन्या में सूचना मंत्री अख्मेद दुदायेव ने टेलीग्राम पर इन उकसावे वाले वीडियो और घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी की थी और कॉकश में बढ़ते तनाव के मद्देनजर शांति का आह्वान किया था।
वहीं दागेस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी दागेस्तानवासी अधर्मी लोगों और राजनेताओं के कार्यों से पीड़ितों की पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखते हैं और फिलिस्तीन में शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। हालांकि हमारे हवाईअड्डे पर जो हुआ वह अपमानजनक है और कानून प्रवर्तन से उचित मूल्यांकन प्राप्त करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि वेबसाइट फ़्लाइटराडार ने संकेत दिया कि तेल अवीव से रेड विंग्स की एक उड़ान शाम 7:00 बजे (1600 GMT) मखचकाला में उतरी थी। हालांकि स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट सोता के अनुसार यह एक पारगमन (Transiting) उड़ान थी जो दो घंटे बाद मास्को के लिए फिर से उड़ान भरने वाली थी।
गौरतलब है कि दागेस्तान और चेचन्या दोनों मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र हैं। इन्हें रूस में ‘गणराज्य’ के रूप में जाना जाता है। इस ऐसे क्षेत्र में जिसने केंद्रीय रूसी अधिकारियों के साथ वर्षों से हिंसक तनाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UNGA में भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष पर लाए गए प्रस्ताव से किया किनारा