इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद से कई देशों से हमास का समर्थन करने की खबरें आ रही है। इसी बीच एयर कनाडा ने इजरायल के यहूदी लोगों की स्थिति का मखौल बनाने और उनके खिलाफ घृणास्पद पोस्ट करने के आरोप में एक पायलट को नौकरी से निकाल दिया है।
एयर कनाडा ने जिस पायलट को नौकरी से निकाला है उसने अपने सोशल मीडिया के जरिए इजरायल पर हमास के खूनी हमले के बाद यहूदी विरोधी पोस्ट शेयर की थी। इसमें एक फिलिस्तीन-समर्थक विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा कर पायलट ने लिखा था, “इजरायल, हिटलर को आप पर गर्व है।”
जानकारी के अनुसार नौकरी से निकाले गए पायलट का नाम मुस्तफा एज़ो है, जिन्होंने मॉन्ट्रियल से बाहर एयर कनाडा-ब्रांडेड बी787 विमान का संचालन किया था। यह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इजराइल को आतंकवादी राज्य भी कह चुके हैं। वहीं, इसी सप्ताह उसने एयर कनाडा की वर्दी में फिलिस्तीनी ध्वज नेकटाई पहने हुए स्टोरी अपडेट की थी जिसमें इजरायल के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि, “नरक में जलो”।
पायलट का सोशल मीडिया ऐसे विवादित सामग्री से भरा हुआ है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति को इजरायली ध्वज को फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। मुस्तफा एज़ो ने इसके साथ लिखा है कि “दुनिया को साफ रखना।”
वहीं, एयर कनाडा से जुडे पायलट के घृणित पोस्ट सामने आने के बाद एज़ो के सोशल मीडिया अकाउंट हटा दिए गए हैं। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।
वहीं पायलट को नौकरी से निकालने की सूचना के बीच टोरंटो सन ने दावा किया है कि एज़ो एयर कनाडा के स्टाफ में बना हुआ है। हालांकि उसे ‘ग्राउंडेड’ कर दिया गया है और नो-फ्लाई सूची में डाल दिया गया है।
वहीं, एयर कनाडा ने मंगलवार (अक्टूबर, 10, 2023) को एक्स पर पोस्ट करके लिखा है, हम एयर कनाडा के एक पायलट द्वारा की गई अस्वीकार्य पोस्ट से अवगत हैं। हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, और उसे सोमवार, 9 अक्टूबर को सेवा से बाहर कर दिया गया। हम सभी रूपों में हिंसा की दृढ़ता से निंदा करते हैं।
बताया जा रहा है कि एज़ो के पोस्ट वायरल होने के बाद एयर कनाडा को कई शिकायतों का सामना करना पड़ा था। शिकायतों में कहा गया था कि ऐसे घृणास्पद विचारों को जानने के बाद वे ऐसे व्यक्ति के साथ उडान भरने में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।