बिहार की नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने अग्निवीरों पर अपमानजनक टिप्पणी की है। सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बीते बृहस्पतिवार (23 फरवरी, 2023) को मीडिया से बातचीत में कहा कि आज से ठीक आठ-साढ़े आठ वर्ष बाद अग्निवीर योजना देश को ‘हिजड़ों’ की फौज बना देगी।
नीतीश कुमार सरकार के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने आगे कहा कि आज से साढ़े आठ साल बाद जब मौजूदा फौजी रिटायर हो जाएंगे। उस समय तक भी इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण पूरा नहीं होगा। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना का विचार क्यों लाया गया? जब हमारी सेना दुनिया में सबसे मजबूत है। साढ़े चार साल में देश के भीतर किस तरह की सेना तैयार होगी?
उन्होंने यह भी दावा किया है कि कोई भी उनसे शादी नहीं करेगा जो 25 से 26 साल की उम्र में अग्निवीर के रूप में सेवानिवृत्त होंगे। बिहार के मंत्री का कहना है कि जब वे 25-26 साल के होंगे, तो लोग शादी के प्रस्ताव लेकर आएंगे। वे क्या कहेंगे? मैं एक सेवानिवृत्त सैनिक हूँ? कौन उनसे शादी करेगा?
अग्निवीर योजना लाने के प्रस्तावक को कोसते हुए सुरेन्द्र यादव ने यहाँ तक कह दिया, “जिसने भी यह विचार दिया उसे फाँसी पर लटका देना चाहिए, क्योंकि वह इससे कम सजा का हकदार नहीं है।”
बिहार में गर्मायी सियासत
गठबंधन की सरकार के मंत्री सुरेन्द्र यादव के बयान से जनतांत्रिक दल यूनाइटेड (जदयू) ने किनारा कर लिया है। जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह का कहना है कि जिम्मेदार पद बैठे व्यक्ति को बयान देने से पहले सोचना चाहिए। भारतीय सेना पर दिए बयान की जदयू घोर निन्दा करती है।
वहीं बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “हम जानते हैं कि कुर्सी के लिए आपने अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार दिया है। हमें पता है कि PM की कुर्सी पाने की डील के तहत आपने अपने ‘आंख-कान’ सब मूंद लिए हैं लेकिन थोड़ा अपने अंतर्मन को टटोल कर देखिए कि क्या किसी कोने में थोड़ा सा भी ईमान बचा है?
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप जी का सपना, नेताजी और उनकी साइकिल