पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक महिला के विरुद्ध बर्बरता का दुखद मामला सामने आया है। हावड़ा के पांचला इलाके में एक महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया है कि उसके साथ बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार पीट की और उसे निर्वस्त्र करके पूरे गाँव में घुमाया। घटना 8 जुलाई की है जब बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए मतदान हो रहा था।
पीड़ित महिला भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थी। महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी थी। पंचायत चुनावों के मतदान वाले दिन 8 जुलाई 2023 को दिन के 11:00 बजे तृणमूल कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी हेमंत रॉय, उसके पिता खगेन रॉय, अल्फी शेख, सुकमल पंजा समेत 40-50 लोगों ने मतदान केंद्र पर आकर मारपीट की।
महिला ने बताया कि तृणमूल से जुड़े हुए गुंडों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उसने ने यह भी आरोप लगया है कि तृणमूल समर्थकों ने कपडे फाड़ने के बाद उसके निजी अंगों को भी छुआ और उसका शोषण किया। बाद में आसपास के कुछ लोगों ने महिला को बचाया और उसको कपड़े लाकर दिए। पीड़िता ने बताया है कि इस पूरी घटना के कारण उसके सम्मान और मानसिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
गौरतलब है कि बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान भारी हिंसा हुई थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता हिंसा इस हिंसा पर बोलने को तैयार नहीं हैं। ममता बनर्जी के पास बंगाल में गृह मंत्रालय भी है। हालाँकि इस मामले में अभी कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। ममता बनर्जी के राज्य में पंचायत चुनावों में हुई हिंसा को लेकर बेंगलुरु में उनसे मंच साझा करने वाले वामपंथी दल भी निंदा कर रहे हैं।
अंग्रेजी समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, बंगाल पंचायत चुनावों में हुई हिंसा के दौरान 37 व्यक्तियों की मौत हुई थी। चुनावों में हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट से राज्य सरकार को डांट भी पड़ी थी। NCRB के आँकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में देश में चौथे नम्बर पर है।
यह भी पढ़ें: बंगाल: चुनाव परिणाम के बाद भी जारी है हिंसा, भाजपा कार्यकर्ताओं के जलाए घर, ममता की पुलिस मौन