बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बजरंग बली की एंट्री भी हो चुकी है। HAL ने अपने नए फाइटर एयरक्राफ्ट HLFT-42 के स्केल मॉडल के पिछले फिन पर ‘बजरंग बली’ हनुमान जी की गदाधारी फोटो आर्ट को छापा है।
इस एयरक्राफ्ट के टेल फिन यानी पिछले पंख पर गदा पकड़े हुए हनुमान जी की फोटो के साथ ‘तूफान आ रहा है’ (The Storm is Coming) भी लिखा है। इस विमान पर से पर्दा हटने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस में 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच आयोजित किए जा रहे एयरो इंडिया शो में देश की सरकारी हेलिकॉप्टर और विमान निर्माता कम्पनी HAL बड़े पैमाने पर अपने लाइनअप को प्रदर्शित करने वाली है।
HAL का हनुमान जी से पुराना रिश्ता है, 1960 के दशक में बने भारत के पहले स्वदेशी विमान HF 24 का नाम भी ‘मारुत’ अर्थात वायु था। हिंदू धर्म की मान्यता में हनुमान जी को मारुति भी कहा जाता है जिसका अर्थ वायुपुत्र होता है।
HLFT- 42 नई पीढ़ी का सुपरसोनिक फाइटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट होने वाला है, यह विमान डबल-सीटर होगा। अभी वायु सेना BAE सिस्टम्स का हॉक ट्रेनर उपयोग में लाती है।
HAL वर्तमान में एक साथ कई विमानों पर काम कर रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह लक्ष्य है कि भारत की सेनाएं अधिकांशतः भारत में ही बने हथियार उपयोग करें। इसीलिए रक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री देश के नाम, कहा- HAL की सफलता ने राफेल के आरोपों का दिया जवाब
HLFT 42, हॉक से काफी अलग है। यह लड़ाकू विमान और ट्रेनर के बीच की कड़ी है। इससे वायुसेना को अपने पायलटों को ट्रेन करने में काफी आसानी होगी, साथ ही यह विमान 4.5 टन की पेलोड कैपिसिटी रखता है। यानी इस पर 4.5 टन के बम एवं मिसाइल आदि लगाए जा सकते हैं।
HAL ने इसे भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के आधार पर ही तैयार किया है, लेकिन इन दोनों एयरक्राफ्ट में काफी अंतर हैं। HLFT 42 में AESA राडार, EW सुइट और अन्य कई मार्डन फीचर दिए हैं।
इस बार HAL एयरो इंडिया शो में तेजस मार्क 2, भारी हेलीकॉप्टर IMRH, स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर LCH प्रचंड, हल्के हेलीकॉप्टर LUH, अगली पीढ़ी का विमान AMCA तथा अन्य कई हेलीकॉप्टर तथा विमान प्रदर्शित करने वाली है।
HAL छोटे यात्री विमान सारस के साथ ही नए AEWACS सिस्टम को भी प्रदर्शित करेगी।
HAL और सनातनी संस्कृति से जुड़े हुए नामों का लंबा इतिहास रहा है। वर्तमान में HAL द्वारा बनाया जाने वाले हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का नाम शिव जी के नाम पर रुद्रा रखा गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे हेलीकॉप्टर का नाम विष्णुभक्त ‘ध्रुव’ के नाम पर रखा गया है।
हर दो साल पर आयोजित होने वाले इस शो में इस बार लगभग 800 से भी अधिक देश – विदेश की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें 700 से अधिक भारतीय और 100 से अधिक विदेशी कंपनियां हैं।
यह भी पढ़ें: डिफेन्स एक्सपो 2022: रक्षा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता की नई तस्वीर
एयरो इंडिया में दुनियाभर की नामी गिरामी कंपनियां जैसे बोइंग और एयरबस एवं डसॉल्ट भी आ रही हैं। भारत में हथियारों का बड़ा बाजार देखने वाले अमेरिकी विमान निर्माता इस बार अपने सबसे अच्छे लड़ाकू विमान इस शो में प्रदर्शित कर रहे हैं। यह विमान भारत को खरीदने के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें F-35, F-16, F/A – 18 और अन्य विमान शामिल हैं।