बीते सोमवार (27 जून,2023) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष फिल्म पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि समझ में नहीं आता कि फिल्म निर्माताओं ने एक धर्म विशेष की सहन शक्ति की परीक्षा क्यों ली है? हाईकोर्ट की यह टिप्पणी भी यह पुष्टि करती है कि आदिपुरुष फिल्म रिलीज़ होने के बाद दर्शकों पर क्या गुजरी। 16 जून को रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद घोर डिप्रेशन से जूझ रहे कई दर्शकों के लिए अब राहत भरी खबर आई है। आदिपुरुष फिल्म पर विवाद के बीच खबर है कि रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण अब एकबार फिर टेलीविजन पर प्रसारित होगी।
प्रसारण की यह घोषणा शेमारू टीवी द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे रामायण के प्रसारण की घोषणा की है। दरअसल, चैनल शेमारू टीवी ने इंस्टाग्राम पर नब्बे के दशक के सुपरहिट शो रामायण का प्रोमो साझा किया और लिखा, “हम आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण ला रहे हैं… 3 जुलाई से रामायण देखें केवल शाम 7:30 बजे, आपके पसंदीदा चैनल शेमारू टीवी पर।”
शो की टीवी पर वापसी की घोषणा ऐसे समय में हुई जब सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ओम राउत की हाल ही में रिलीज हुई पैन-इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ से की जा रही है। निर्माताओं द्वारा रामायण का प्रोमो रिलीज करने के तुरंत बाद फैंस इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
रामानंद सागर निर्देशित रामायण 1980 के दशक में एक लोकप्रिय धारावाहिक था। सीरीज में अरुण गोविल को राम, दीपिका चिखलिया को सीता और सुनील लहरी को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। स्वर्गीय दारा सिंह ने इसमें हनुमान का किरदार निभाया था और अरविंद त्रिवेदी को रावण के रूप में चित्रित किया गया था। यह शो मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था और इसे दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला था।
‘आदिपुरुष’ फिल्म को खराब वीएफएक्स और बेहूदा डायलॉग के लिए दर्शकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फिल्म में ‘मरेगा बेटे’, ‘बुआ का बगीचा है क्या’ और ‘जलेगी तेरे बाप की’ सहित कई विवादास्पद संवाद थे। इसके बाद लोगों ने फिल्ममेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है। दर्शकों ने कहा कि फिल्म में उनके भगवान को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। कुछ लोगों ने तो फिल्म के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज ‘मुंतशिर’ शुक्ला सहित सभी फिल्म मेकर्स को जिन्दा जलाने की बात कह डाली।
फिल्म में प्रभास को राघव, कृति सेनन को जानकी और सैफ अली खान को रावण की भूमिका में हैं। इसके साथ ही लक्ष्मण और हनुमान जी के किरदार में सनी सिंह और देवदत्त नागे हैं।
हर बार हिंदुओं की सहिष्णुता की परीक्षा क्यों: आदिपुरुष फिल्म निर्माताओं को कोर्ट की फटकार