पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के दत्तकपुर में हुए धमाके पर कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने राज्य की पुलिस पर जानकारी छुपाने का भी आरोप लगाया है। 27 अगस्त को उत्तरी 24 परगना के दत्तकपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, जिसमे अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी घटना का जायजा लेने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पहुंचे हुए थे।
अधीर रंजन ने घटना की जानकारी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन इस धमाके की भयावहता को देख कर लगता नहीं कि यह सिर्फ फायरक्रैकर (पटाखा) बनाने वाला मसाला है, इसमें और कुछ खास चीजें शामिल हैं जो यहां की पुलिस उजागर नहीं करना चाहती, इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।”
जांच के विषय में प्रश्न पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हम NIA जांच की मांग नहीं कर रहे हैं वह तो वैसे ही होगी, हमारा कहना है कि जांच कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए और मुजरिमों को हिरासत में लेकर जहां जहां आर्थिक क्षति पहुंची है उन्हें मुआवजा देना चाहिए।”
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस और तृणमूल कॉन्ग्रेस, दोनों ही I.N.D.I. गठबंधन में साझेदार हैं, इसके पश्चात भी अधीर रंजन ने ममता सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है। गठबंधन में इसके क्या असर होंगे यह देखने वाला होगा। इस घटना पर कॉन्ग्रेस के अतिरिक्त भाजपा नेताओं ने भी प्रश्न उठाए हैं।
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है और बताया है कि स्थानीय लोगों ने उनसे शिकायत की है कि धमाके वाली जगह पर अवैध विस्फोटक बनाने का कारोबार चल रहा था। इस पूरे विस्फोट में अभी तक एक व्यक्ति शफीकुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।