हरियाणा के मेवात क्षेत्र में स्थित नूंह में पिछले दिनों हुए साम्प्रदायिक दंगों में चल रही कार्रवाई के बीच के एक आरोपित को मंगलवार (अगस्त 22, 2023) मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लग गई है। यह मुठभेड़ जिले के टौरू क्षेत्र में हो रही थी जिसमें आरोपित के पैर में पुलिस की गोली लग गई।
जानकारी के अनुसार आरोपित वाशिम पर लूटपाट और हत्या से संबंधित कई मामले दर्ज थे और उसपर 25000 रुपए का इनाम भी है। पुलिस ने वाशिम को टौरू में अरावली से गिरफ्तार किया था। फिलहाल उसका नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने वाशिम के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि कार्रवाई के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। दोनों आरोपित बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक आरोपित के पैर में गोली लग गई और वे गिर गए।
बता दें कि एक हफ्ते के अंदर नूंह में यह दूसरी पुलिस मुठभेड़ है। मुठभेड़ नूंह जिले के टौरू इलाके में साखो गांव की पहाड़ी के पास हुई थी। 15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात को नूंह में हुई हिंसा में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इनमें से ही आरोपी के पैर में गोली लग गई है।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को मेवात के नूंह में हिंसक दंगे सामने आए थे। इस दौरान हिंदूओं की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष की भीड़ द्वारा हमला किया गया था। ब्रजमंडल यात्रा पर हमले का कारण उसमें गो-रक्षकों की सहभागिता थी। गिरफ्तार किए गए दंगाइयों ने पुलिस से पूछताछ में यह खुलासा किया था कि वह गो-रक्षकों पर हमले की तैयारी पहले से कर रहे थे और नासिर-जुनैद का बदला हिन्दुओं को मारकर लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें- नूंह दंगा: रोहिंग्याओं की गिरफ्तारी, दंगा भड़काने में थी भूमिका, बचाव में उतरा मानवाधिकार संगठन