अरविंद केजरीवाल की सरकार जब दिल्ली में बनी तो एक बयान दिया था। उन्होंने कहा, देखो जी! अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे।
केजरीवाल की सलाह पर किसी ने पूरी तरह अमल किया है। भाजपा ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया, जिसमें शराब कांड में 13 नंबर के आरोपी सनी मरवाह के पिता का कुलविंदर मरवाह दिल्ली सरकार के काले चिट्ठों का बखान कर रहे हैं। यह स्टिंग ऑपरेशन भाजपा ने जारी किया है और साफ शब्दों में कहा है कि आप पार्टी भ्रष्टाचारी है और शराब कांड से केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को फायदा पहुँचा है।
क्या है वीडियो में, हम आपको बताते हैं
शराब कांड में आरोपी सनी मरवाह के पिता का कुलविंदर मरवाह वीडियो में बता रहा है कि प्रॉफिट गेम 80 प्रतिशत तक है, मतलब 1 रुपए के माल में 80 पैसे हमारे और 20 पैसे का माल। आगे वह जो कुछ भी बता रहा है, हम आपको ठीक उसी के शब्दों में बता रहे हैं।
वह कहता है कि 20 का माल लेकर मनमर्जी कीमतों पर बेचो, बस एक निर्धारित हिस्सा उसे चाहिए। ₹253 करोड़ में मनमर्जी से कितनी भी संख्या में दुकानें चलाने और कीमतें निर्धारित करने का लाइसेंस मिला। कुछ लोगों से ₹500 करोड़ तक भी लिए गए हैं।
आगे वह कहते हैं कि कॉलोनी में सबसे सस्ती दुकानें, सबसे सस्ते ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे। माल 20 पैसे का है बाकि कुछ लोग 1+1 दे रहे हैं। पहले 20 पैसे का सामान होता था, 70 पैसे सरकार के पास जाते थे और 10 पैसे हमें मिलते थे। हमें महीने के ₹10 लाख दे दो, जितना मर्जी का आए माल बेचो।
कुलविंदर आगे कहते हैं कि बस उन्हें फिक्सड अमाउंट दे दो बाकि चोरी करो या कुछ करो हमें नहीं मतलब। ₹60 करोड़ से ज्यादा (₹150 करोड़, आप समझदार हो ) की राशि सरकार को नहीं, दूसरे खाते में गई है। ब्लैक लिस्ट कंपनियों को बुला-बुलाकर ठेके दिए गए हैं।
कुलविंदर रुकते नहीं। वह कहते हैं कि एयरपोर्ट का ठेका ₹250 करोड़ वाले को छोड़कर ₹150 करोड़ वाले को दिया गया और कहा गया कि ₹250 करोड़ वाला ब्लैक लिस्टेड है। एल-1 उसको मिलेगा जिसकी ₹150 करोड़ की सेल हो गई होगी, ऐसे तो 90 प्रतिशत बाहर हो जाएंगे। खरा-खरा 12 प्रतिशत का खेल तो था, एक ट्रक का 12 प्रतिशत आपको मिल गया। हम बिचौलियों को क्यों देंगे जब सीधा 6 प्रतिशत में सीधी बात हो गई है।
कुलविंदर कहते हैं कि ₹100 करोड़ के माल में ₹12 करोड़ कमीशन आ गया, लेकिन वह ₹6 करोड़ ब्लैक मनी के ही तो जाएंगे। एक कंपनी की कमीशन 2 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कैसे हुई? अमन ढल ने दिल्ली के साथ पंजाब में भी ठेके लिए। मीडिया वाले को बोल दिया कि मैं तो सनी का चाचा हूँ, मुझे नहीं पता।
AAP और भाजपा में ठनी, संबित ने की प्रेस-कांफ्रेंस
आप सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर भाजपा और आप सरकार में पहले से ठनी हुई है। ऐसे में भाजपा ने यह वीडियो जारी कर दिल्ली सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि हमने आम आदमी पार्टी से 5 सवाल किए थे जो कि अनुत्तरित हैं इसलिए यह स्टिंग आपरेशन के जरिए उन्हें बेनकाब कर रहे हैं।
बहरहाल, स्टिंग के सामने आने से दिल्ली सरकार के कमीशन का खेल तो नजर आ रहा है, लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई नहीं। क्या केजरीवाल सरकार जिम्मेदार नहीं है कि वो अपनी चुप्पी तोड़ें और 80 प्रतिशत के खेल को समझाए?